सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू की सारी पाबंदिया जारी रहेंगी। कोई छूट नहीं मिलेगी लेकिन हमें संकल्प लेकर इस अवधि में गांवों को कोरोना से मुक्त करने का काम करना है। इसके लिए सभी ग्रामीणजनों से अपील है कि वे सारे विवाद और मतभेद भुलाकर समरस गांव बनाएं और कोरोना मुक्त गांव बनाने का काम करें ताकि धीरे-धीरे कामों की शुरुआत हो और पाबंदियां अनलाक की जा सकें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ये बातें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायतों के सरपंचों, जिला और जनपद के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार हम कम करने में सफल रहे हैं लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना है। आने वाले दिनों में और सख्ती करके हम कोरोना को खत्म कर सकते हैं। इसके लिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करना होगा। घर-घर सर्वे, मरीजों की पहचान, इलाज, कोविड केयर सेंटर में उपचार और आइसोलेशन के साथ वैक्सीनेशन हमें इससे निजात दिलाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर रखा जाये। सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में अपर कलेक्टर विमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
वैक्सीनेशन का भ्रम गांव के लोग ही दूर करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन का भ्रम दूर करने का काम हमें करना है। अपवाद स्वरूप कोई बीमार होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वैक्सीन खराब है। यह हमारा सुरक्षा कवच है। गांव के लोगों को ही इस भ्रम को दूर करने का काम करना है और सबको वैक्सीन लगवाना है। टीके की कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण के लिये जन-जागरण का अभियान चलायें। कोरोना संकट मानवता के खिलाफ है। सभी से अपील है कि भेदभाव भूलकर काम करें। क्राइसेस मैनेजमेंट के साथ स्वास्थ्य समिति काम करे और लोगों को उपचार दिलाए। सभी मिलकर रहें और गांव को समरस बनाएं तथा कोरोना खत्म होने पर विकास के लिए काम करें।
जिन्होंने जान गंवाई, उनके परिजनों को देंगे अनुग्रह राशि
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना में जिन परिवारों के परिजनों ने जान गंवाई है, उन्हें संकट में अकेला नहीं छोड़ा जा सकता। ऐसे परिवारों को एक-एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि सरकार देगी। कोरोना से निबटने भविष्य की तैयारी करनी है। कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। लापरवाही न हो जाए यह भी तय करना है। इसके लिए अस्पताल, बेड्स, दवाओं की व्यवस्था में हम जुटे हैं और फिर नुकसान के हालात न बनें, इसलिए काम कर रहे हैं।
संक्रमण में लगातार हो रही है गिरावट
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के लिये राहत की खबर है कि संक्रमण की दर में लगातार गिरावट जारी है। कल 78268 टेस्ट हुये हैं। जिनमें 4384 पॉजीटिव मिले हैं। इस प्रकार संक्रमण की दर 5.6 प्रतिशत हो गई है। एक्टिव केस भी घट रहे हैं। अभी 31 मई तक गांवों में कोरोना कर्फ्यू लगाकर रखना है। कोरोना के खिलाफ सब के सहयोग से यह लड़ाई अभी लंबी चलेगी। जरा भी लापरवाही होने पर फिर से संकट आ सकता है। ब्लैक फंगस की बीमारी का सरकार मुफ्त इलाज करायेगी। इसके लक्षण दिखने पर तत्काल मरीज को जिला अस्पताल पहुंचायें।