सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना सांसद गणेश सिंह ने गुरूवार को नगर परिषद कोठी में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु गठित आपदा प्रबंधन समिति वार्डवार समीक्षा बैठक की। सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाने के कारण और कर्फ्यू के प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने से ही संक्रमण की चैन तेजी से टूटी है। प्रशासन की प्रतिबद्धता एवं आमजन के सहयोग के कारण ही संक्रमण का ग्राफ तेजी से गिरा है। जिले में किल कोरोना अभियान के माध्यम से आवश्यक दवाईयां गांव-गांव तक पहुंच रही हैं। धीरे-धीरे ही सही क्षेत्र कोविड मुक्त हो रहा है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीबों के लिए 5 माह के निःशुल्क राशन की भी व्यवस्था की गई है। इसकी शत-प्रतिशत पूर्ति हो इस विषय पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम दिव्यांक सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रामिश त्रिपाठी एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।