Fire in car:digi desk/BHN/ सोशल मीडिया पर इनों एक जलती हुई कार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पार्किंग में खड़ी एक कार जलती हुई दिखाई दे रही है। थोड़ी ही देर में पूरी कार जल जाती है। बताया जा रहा है कि इस कार में बैठे युवक ने सिगरेट पीते हुए सैनिटाइजर का उपयोग किया था। इस वजह से कार में आग लग गई और पूरी कार जलकर राख हो गई। वायरल वीडियो अमेरिका के रॉकविले का है।
टेलीविजन चैनल वूसा के मुताबिक जब कार का ड्राइवर सिगरेट पीते हुए सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहा था उसी समय उसके मुंह में लगी सिगरेट से चिंगारी सैनिटाइजर में गिरी और इससे आग लग गई। घटना के बार ड्राइवर को हॉस्पिटल ले जाया गया। उसके शरीर के कुछ हिस्से जले हैं, पर उसकी हालत खतरे से बाहर है।
आग बुझने तक कार जलकर खाक
वीडियो में दिख रहा है कि फायर फाइटर्स भी आग बुझाने के लिए समय पर पहुंच जाते हैं और अंत में आग पर काबू पर भी पा लेते हैं। इसके बावजूद कार तब तक जलकर खाक हो चुकी होती है। एक फायर फाइटर ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। लोग सैनिटाइजर के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की चेतावनी देकर यह वीडियो शेयर कर रहे हैं।
लोगों को सैनिटाइजर के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की सलाह
अधिकारियों ने आम लोगों से कहा है कि एल्कोहल से बने सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इसमें इथाइन एल्कोहल होता है। यह पदार्थ सामान्य तामपान में भी वाष्पित होकर जलने की स्थिति में आ जाता है। इसके अंदर जलने वाला तरल पदार्थ होता है। इस वजह से सैनिटाइजर में तुरत आग लगती है।