In view of corona pandemic asia cup tournament called off:digi desk/BHN/कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल जून में होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। श्रीलंका में होनेवाले इस टूर्नामेंट को पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रद्द करने का फैसला किया गया। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की संभावना भी फिलहाल खत्म हो गई है। इन दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट कई सालों से बंद हैं। आखिरी बार दोनों टीमें साल 2019 के वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं।
वैसे एशिया कप साल 2020 में होना था, लेकिन पिछले साल भी कोरोना महामारी की वजह से इसे अगले साल के लिए टाल दिया गया। 2021 में ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जाना था, लेकिन भारतीय टीम ने वहां जाने से इनकार कर दिया। इसके इसे श्रीलंका में आयोजित करने का फैसला लिया गया। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने पत्रकारों को बताया कि अभी जो हालात चल रहे हैं, उनके चलते यह संभव नहीं है कि इस साल जून में टूर्नामेंट कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट अब 2023 के वर्ल्ड कप बाद कराया जा सकता है, क्योंकि सभी टीमों का अगले दो साल का कार्यक्रम पहले से ही फिक्स हो चुका है।
एशिया कप के रद्द होने के बाद अब भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस दौरे में टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलना है। इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और इसमें इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए इस सीरीज के जरिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।