रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे घट रही है। पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की तुलना में कोरोना से मुक्त हो रहे। व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में 309 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए।
इस दिन 1164 कोरोना नमूनों की जांच कराये जाने पर 170 नमूने पॉजिटिव पाये गए। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के दो लाख 54 हजार 667 नमूनों की जांच कराई गई है। इनमें अब तक 15 हजार 165 नमूने पॉजिटिव पाये गए। इन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से उपचार के बाद 12 हजार 679 पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। जिले में वर्तमान में दो हजार 412 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
इनमें से दो हजार 84 का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में 697 व्यक्तियों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रतिशत घटकर 14.6 हो गया है। जबकि इसका रिकवरी रेट बढ़कर 83.61 प्रतिशत हो गया है। कोरोना कर्फ्यू के कारण संक्रमण की गति को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।