कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ एक मामले में गलत रिपोर्ट देकर फिर सही रिपोर्ट न देना एक पैथोलॉजी संचालक को भारी पड़ गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत नेमा पैथोक्लीनिक के संचालक अनिल सोनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामले में पैथो क्लीनिक में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए गए एक युवक को पहले तो गलत रिपोर्ट देकर उसे हृदय रोग से ग्रसित होना बता दिया गया था और फिर बाद में सही रिपोर्ट देने के बदले में उससे 15 सौ रुपये की मांग की गई। ऐसा आरोप लगाते हुए एक युवक ने पुलिस से शिकायत की थी।
शिकायत पर मामला दर्ज
पुलिस ने युवक की शिकायत पर पैथोक्लीनिक के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और अवैध रूप से रुपये की मांग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत संतनगर निवासी वीरेंद्र कुमार तिवारी (35) अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराने के लिए नेमा पैथोक्लीनिक गया था। यहां पर सैंपल देकर उसके द्वारा जांच कराई गई। जांच के बाद नेमा पैथोक्लीनिक के संचालक अनिल सोनी द्वारा उसे हृदय रोग से ग्रसित होने की गलत रिपोर्ट दी गई। इसकी जानकारी उसे तब मिली जब उसके द्वारा दूसरे क्लीनिक में जांच कराई गई। इसके बाद उसने नेमा पैथोक्लीनिक संचालक से सही रिपोर्ट देने के लिए कहा गया तो उसके द्वारा 15 सौ रुपये की मांग की गई। इसकी शिकायत वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कोतवाली थाने में की। पुलिस ने जांच के बाद नेमा पैथोक्लीनिक के संचालक अनिल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।