सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर दें ध्यान : कमिश्नर
रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में 5 विभागों की योजनाओं की अलग-अलग समीक्षा की। बैठक में उद्यानिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम तथा विपणन संघ की योजनाओं की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कहा कि कोरोना संक्रमण तथा जनता कर्फ्यू के कारण विभागीय गतिविधियों पर असर पड़ा है।
सभी अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन कराए। संभाग में कृषि तथा उद्यानिकी क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाए हैं। इससे लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलने के साथ आय में वृद्धि होगी। इसके लिए जिलेवार कार्ययोजना तैयार करें। एक जिला एक उत्पाद योजना पर भी विशेष ध्यान दें। कमिश्नर ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग में वर्तमान में दो लाख 68 हजार हेक्टेयर में उद्यानिकी फसलें ली जा रही हैं। इसमें वर्षवार वृद्धि की कार्ययोजना तैयार करें। कोरोना के प्रकोप के कारण फूलों की खेती प्रभावित हुई है। फूल उत्पादक किसानों को सब्जी तथा अन्य फसलों के लिए प्रेरित करें। संभाग में केवल पांच कोल्ड स्टोरेज हैं। इनकी संख्या बढ़ाने के प्रयास करें। फल, सब्जी तथा मसालों के उत्पादन से किसानों को अच्छी आय होती है। संभाग में आम, नीबू, अमरूद जैसे फलों का रोपण कराए। उद्यानिकी विभाग द्वारा तैयार फलदार पौधों को मनरेगा के माध्यम से ग्राम पंचायतों में रोपित कराने के प्रयास करें।
कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग में कम पोषित बच्च्ाों के पोषण स्तर में सुधार के लिए लगातार प्रयास करें। आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित नही हो रहे हैं लेकिन महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के लिये टेक होम राशन तथा बच्च्ाों के लिए रेडी टू ईट पैकेट नियमित रूप से वितरित कराए। पोषण आहार वितरण की जानकारी पोर्टल में नियमित रूप से दर्ज कराकर इसके माध्यम से समीक्षा करें। कोरोना संक्रमण काल में परिवारों को पोषण आहार की अधिक आवश्यकता है। किल कोरोना अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर सर्दी-खांसी पीड़ितों का सर्वे किया जा रहा है। इसकी नियमित मॉनीटरिंग करें। कमिश्नर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा लाडली लक्ष्मी योजना के संबंध में भी निर्देश दिए।