सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस वितरण का शुभारंभ कर 200 करोड़ रूपये की बोनस राशि मंगलवार को तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में सीधे हंस्तातरित की है।
सतना जिले के वनमंडल अंतर्गत 49 समितियों के 51 हजार 167 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 16 करोड़ 57 लाख 11 हजार 507 रूपये की बोनस राशि जमा की जा रही है।
वनमंडलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन सतना राजेश राय ने बताया कि सतना जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस के रूप में वर्षवार 2017 की 11 समितियों के 11 हजार 457 संग्राहकों को 31 हजार 236 संग्रहण मानक बोरा की 10 करोड़ 34 लाख 24 हजार 707 रूपये बोनस राशि एवं वर्ष 2018 की 15 समितियों के 12 हजार 81 संग्राहकों को 29 हजार 681 मानक बोरा संग्रहण की 3 करोड़ 66 लाख 85 हजार 200 रूपये बोनस राशि तथा वर्ष 2019 की 23 समितियों के 27 हजार 629 संग्राहकों को 56 हजार 459 मानक बोरा संग्रहण की 2 करोड़ 56 लाख 1 हजार 598 रूपये की बोनस राशि समितियों को हस्तांतरण किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बोनस की राशि सीधे तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में हंस्तातरित की जायेगी।
Check Also
Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा
Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …