Thursday , November 28 2024
Breaking News

मरीज की क्लीनिकल स्थिति का समिति मूल्याकंन कर टोसिलिजुमेब इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोविड-19 के ऐसे मरीज जिनकी हालत गंभीर है। उनका क्लीनिकल आधार पर चिकित्सक द्वारा मूल्यांकन कर आवश्यक स्थितियों में ही गंभीर मरीजों की टोसिलिजुमेब इंजेक्शन लगवाया जाता है। वर्तमान में प्रदेश के लिए 1190 (80 एमजी) इंजेक्शन का आवंटन किया गया है। यह इंजेक्शन संभागीय मुख्यालय में सिपला के स्टॉकिस्ट के पास रखवाये जा रहे है। इनका उपयोग एवं वितरण के लिये संभाग स्तर पर समिति गठित की गई है।

स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि उज्जैन संभाग की समिति में संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें उज्जैन एवं सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक उज्जैन सदस्य है। शेष संभागों के लिये संबंधित मुख्यालय के अधिष्ठाता, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें सदस्य है। यह समिति निर्धारित परिपत्र में कोविड अस्पतालों के ऐसे मरीज जिन्हें टोसिलिजुमेब इंजेक्शन की आवश्यकता बताई जा रही हो, का विवरण प्राप्त करेगी। समिति मरीज की क्लीनिकल स्थिति का मूल्याकंन कर एवं आवश्यकतानुसार चिकित्सा महाविद्यालय के श्वास विशेषज्ञ से सलाह लेकर मरीज को टोसिलिजुमेब इंजेक्शन दिया जाना है अथवा नहीं यह निर्धारित करेगी। उज्जैन संभाग के लिये जिला चिकित्सालय में पदस्थ श्वास विशेषज्ञ से सलाह ली जावेगी।

स्वास्थ्य आयुक्त ने बताया कि जितने मरीज को इंजेक्शन दिया जाना आवश्यक होगा उससे संबंधित अस्पतालों को इंजेक्शन का रिलीज आर्डर समिति जारी करेगी। सिपला के स्टॉकिस्ट द्वारा रिलीज आर्डर के आधार पर उतनी संख्या में टोसिलिजुमेब इंजेक्शन का भुगतान प्राप्त कर उस कोविड अस्पताल को इंजेक्शन जारी किये जायेंगे। टोसिलिजुमेब इंजेक्शन की अत्यंत सीमित आपूर्ति को देखते हुए यह पूरी व्यवस्था संभागायुक्त के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में सम्पादित की जावेगी।

विभिन्न जिलों में 20 से 31मई 2021 तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू – डॉ. राजौरा

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि प्रदेश के 52 जिलों में जिला आपदा प्रबंधन समिति के निर्णय उपरांत जिला कलेक्टर्स द्वारा कोरोना कर्फ्यू के ऑर्डर धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता अंतर्गत जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि प्रदेश के 19 जिलों में 31 मई, 25 जिलों में 24 मई, 5 जिलों में 25 मई और 20 मई सुबह 6 बजे तक बुरहानपुर, 27 मई सुबह 7 बजे तक डिंडोरी एवं 29 मई की रात्रि तक इन्दौर में कोरोना कर्फ्यू रहेगा।
अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आगामी 24 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक भोपाल, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिंगरौली, सतना, सीधी, अशोकनगर, धार, मंदसौर, राजगढ़, टीकमगढ़, पन्ना, खरगोन, गुना, बड़वानी, शाजापुर, निवाड़ी, खंडवा, छतरपुर, झाबुआ, कटनी, हरदा और दतिया में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

डॉ. राजौरा ने बताया है कि 19 जिलों की विभिन्न क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, मुरैना, नीमच, शहडोल, उमरिया, देवास, आगर-मालवा, रायसेन, भिंड, बालाघाट, श्योपुर, सिवनी, सीहोर, विदिशा, मंडला और दमोह में आगामी 31 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अलीराजपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, अनूपपुर और रतलाम में 25 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *