सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने सतना स्मार्ट सिटी क्षेत्र परियोजना अंतर्गत एबीडी क्षेत्र एवं एबीडी क्षेत्र की बाहरी सीमा में स्थित ग्राम सोनौरा चेक उतैली तथा ग्राम सेजहटा की विभिन्न आराजी क्रमांक एवं इन आराजियों से लगे 200 मीटर क्षेत्र में स्थित समस्त आराजियों के क्रय, विक्रय, डायवर्सन, निर्माण विकास कार्य आदि से प्रतिबंध हटा लिया है।
इसी प्रकार स्मार्ट सिटी की भूमियों पर अनुमति उपरांत क्रय, विक्रय, विकास का प्रावधान किया गया है। इनमें तहसील रघुराजनगर के ग्राम उतैली की आराजी खसरा एवं ग्राम सोनौरा और सेजहटा की विभिन्न आराजी शामिल हैं। इन आराजियों पर न्यायालय कलेक्टर की अनुमति प्राप्त कर क्रय, विक्रय व अन्य विकास कार्य किये जा सकेंगे।
राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही 30 मई तक स्थगित
कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा जिले में संचालित समस्त राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही 30 मई 2021 तक के लिये स्थगित की गई है।