सतना/चित्रकूट,भास्कर हिंदी न्यूज़/ महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्टाफ़ ने कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में अपने-अपने घरों के दरवाजों पर अपने स्वजनों के साथ मिलकर वैदिक विधि विधान से हवन यज्ञ किया। 10 से 13 तारीख के मध्य प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय स्टाफ़ ने हवन चिकित्सा यज्ञ में देशी घी युक्त जड़ी बूटियों, तिल, कपूर, गूगल और नीम की पत्तियों आदि के मिश्रित हवन सामग्री की आहुतियां दी।
इसके पूर्व यूनिवर्सिटी स्टाफ़ को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ डॉ परमेश्वर अरोड़ा ने कुलपति प्रो. नरेश चंद्र गौतम की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया और कहा कि अथर्ववेद में महामारी को भगाने के लिए यज्ञ चिकित्सा और हवन की आहुतियां देने का वर्णन है।संचालन ग्रामोदय विश्वविद्यालय की आयुर्वेद इकाई के प्रभारी और चिकित्सक डॉ आर के श्रीवास्तव ने किया।