सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अक्षय तृतीया के दिन शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर वैश्य महासम्मेलन द्वारा तैयार की गई लगभग 300 फीवर किट सतना जिले के कोविड-19 के प्रशासक डॉ प्रवीण श्रीवास्तव को गिरीश तिवारी, आरएन मिश्रा, डॉ, निधि मिश्रा की उपस्थिति में सौंपी गई। संभागीय अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने बताया की इस फीवर किट में पांच दिन की छह प्रकार की दवाइयां है जिसे वैश्य बंधुओं द्वारा अलग-अलग पालीथीन में पैकिंग कर दी जा रही है एवं दवाइयां कैसे खानी है उसकी भी पर्ची पैकेट में डाली जा रही है ताकि मरीजों को असुविधा ना हो।
उन्होंने बताया कि संगठन के तहसील अध्यक्षों के माध्यम से भी ग्राम पंचायतों में निवासरत लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए फीवर किट काफी मात्रा में भेजी जा रही है।सदस्यों ने बताया कि कोविड-19 सेवा कार्य के क्षेत्र में यह कार्य निरंतर जारी रहेगा जैसे-जैसे किट बनती जाएगी हम शासन प्रशासन के माध्यम से फीवर किट लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जिस किसी को भी सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण हैं तो यह फीवर किट उपयोग कर सकते हैं। इन दवाइयों के सेवन से मरीज को काफी आराम मिलेगा। फीवर किट सौंपते समय प्रमुख रूप से वैश्य महासम्मेलन के कोषाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ केसरवानी, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष पीडी अग्रवाल, संभागीय मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू, संजय गुप्ता दीनू माधवगढ़, शिवम गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।