जरा सी बारिश से खुली प्रशासन की पोल, सड़क पर बह रही गंदगी
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बीते चार दिनों से रोजाना हो रही आधे बारिश होने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। बुधवार को भी दोपहर तकरीबन सवा 3 बजे तेज हवाओं के साथ लगभग 20 मिनट तक हुई। बारिश की वजह से शहर के निचले इलाके में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं बारिश की वजह से गेहूं खरीदी केंद्रों में खुले में रखा गेहूं भीग कर खराब हो गया। बारिश की वजह से कलेक्ट्रेट गेट, लालता चौक, पुरानी गल्ला में बारिश का पानी भर गया। गौरतलब है कि यहां पर नाली की सफाई न होने की वजह से अक्सर ही बारिश होने से जलभराव हो जाता है। वहीं तेज बारिश से हजारों क्विंटल गेहूं और धान की बोरी खुले में रखे होने के कारण भीग गई।
अमरपाटन के पड़क्का स्थित कृषि उपज मंडी में बने खरीदी केंद्र में हजारों क्विंटल गेहूं और धान भीग गया। वहीं बताया जा रहा है कि 12 से अधिक खरीदी केंद्र में और ओपन वेयरहाउस में अनाज बारिश की वजह से भीग गया है। यह स्थिति बार-बार बन रही है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कोरोना संक्रमण काल में गंदगी का अंबार
एक ओर जहां कोरोना काल चल रहा है जिसमें साफ-सफाई जरूरी है दूसरी ओर गंदगी का अंबार शहर में जगह-जगह लगा हुआ है। ना तो नालियां साफ हो रही हैं और ना ही समय पर सड़क व मोहल्लों में झाड़ू लग रही है। बारिश की वजह से गंदगी बजबजा रही हैं जिससे और भी बीमारी फैलने की संभावना है। बीते माह जहां नगर निगम आयुक्त ने नाले नालियों की सफाई के लिए निर्देशित किया था लेकिन इस निर्देश का भी असर निगम के निचले अधिकारियों पर नहीं हो रहा है।
नगर निगम की लापरवाही
वहीं जरा सी बारिश से शहर के कई क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई है। यह स्थिति नालियों में कचरे की वजह से बन रही है जिसे नगर निगम द्वारा समय पर सफाई नहीं कराए जाने की वजह से हुआ है। टिकुरिया टोला रोड स्थित नालियां ओवर फ्लो होकर सड़क में बहने लगीं जिससे नाली का कचरा सड़क में आ गया जो कि दिन भर पड़ा रहा है। इस कारण नागरिकों में भी नगर निगम के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है।
मौसम विभाग की चेतावनी
जिले में अगले दो दिनों तक तेज हवा जिसकी रफ्तार लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है चलने की संभावना है और साथ में तेज बारिश का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग के अनुसार संभाग के जिलों में यह स्थिति अभी कुछ दिन तक बनी रह सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण आसमान में लगातार बादल बने हुए हैं और रोजाना तेज हवा और बारिश की स्थिति बन रही है। बीते दिनों जहां शहर में 10.6 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं बुधवार को शहर में 4.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।