रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल द्वारा सिंधु भवन में गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को कधाा राशन के पैकेट वितरित किए। जिले में पिछले कई दिनों से विंध्य व्यापारी महासंघ द्वारा कच्चा राशन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में 30 पैकेट छोटे एवं 35 पैकेट बड़े राशन के पैकेट जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए। पैकेट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 3 किलो दाल, 2 किलो तेल, सहित मसाले के पैकेट रखे गए हैं। इस दौरान सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी, विंध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश काली, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री शुक्ल ने सिंधु भवन में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया।
सांसद ने मास्क पहनने की दी समझाइश
कोरोना संक्रमण के संकट को मिटाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में रीवा जिले के जनप्रतिनिधि भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। इस क्रम में रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने रायपुर कर्चुलियान एवं मऊगंज के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण करके क्वाारेंटाइन किए गए रोगियों की उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने क्वाारेंटाइन किए गए रोगियों के परिजनों से रोगी की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता, तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।