रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग ने गत दिवस वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज के डीन को कोरोना संक्रमण के मरीजों का त्वरित उपचार करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सातों दिवस 24 घंटे कोविड मरीजों का सैंपल लें। सैंपल की रिपोर्ट के संबंध में कोविड मरीजों को एसएमएस करके स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि रीवा मेडिकल कालेज अस्पताल में दो हजार प्रतिदिन कोविड सैंपल की जांच करें। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती मरीजों की केस हिस्ट्री तैयार करें।
कोरोना संक्रमण के उपचार के लिये कुछ नया शोध करें। कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए अभी से पूर्व तैयारी कर लें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मंत्री श्री सारंग को रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल में कोविड मरीजों के लिये कुल 621 बेड उपलब्ध हैं। आइसीयू तथा एचडीयू के 20 बेड तथा पीडियाट्रिक के 30 बेड बढ़ाए गए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुलकर, उप संचालक एनपी पाठक, उप संचालक सतीश निगम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।