Monday , May 13 2024
Breaking News

कोरोना ने छीन ली दो और ज़िन्दगी,शहर में 14-जिले में मिले 22 नए केस

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़ । कोरोना महामारी ने शनिवार को दो और जिंदगियां निगल ली। इसके साथ हो शहर में 14 एवं जिले के अलग अलग क्षेत्र में 22 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस ने सतना जिले में दो और जिंदगियों को अपना निवाला बनाया है। सतना में अब तक 14 सौ लोगों को अपने संक्रमण का शिकार बना चुका कोरोना 60 से ज्यादा मौतों का सबब बन चुका है। शनिवार को फिर 22 नए केस सामने आये हैं।

मैहर और नागौद के संक्रमितों की मौत

सतना जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बावजूद लोगों की अपनी सुरक्षा के प्रति बेपरवाही प्रशासन के लिए भी चिंता की वजह बन गई है। सतना में कोरोना इस कदर जानलेवा हो चुका है की अब तक 60 से अधिक जानें जा चुकी हैं। पिछले चार दिनों से चली आ रही राहत का सिलसिला तोड़ते हुए दो और जिंदगियां ख़त्म हो जाने की खबर शनिवार को सतना पहुंची है। मैहर के नादन की रहने वाली मिश्रा परिवार की 60 वर्षीया महिला की रीवा मेडिकल कालेज में मौत हो गई। महिला को २१ सितम्बर को रीवा मेडिकल कालेज भेजा गया था जहां शनिवार को उसकी साँसें थम गई। उधर एक मौत नागौद के खाते में भी दर्ज हुई है। नागौद क्षेत्र के गढ़ा निवासी सिंह परिवार के 68 वर्षीय सदस्य की भी रीवा में ही मौत हो गई। उसे 14 सितम्बर को मेडिकल कालेज भेजा गया था लेकिन वहां 12 दिनों तक रहने के बाद भी उसकी जान नहीं बच पाई। बीते कई दिनों से कोई भी दिन ऐसा नही गया जब जिले में कोरोना महामारी ने किसी न किसी को अपना ग्रास न बनाया हो।

शनिवार को सामने आए 22 नए केस

सतना जिले में शनिवार को दो मौतों के अलावा 22नए कोरोना केस भी मिले हैं। इनमे से 14 केस सतना जिला अस्पताल और अर्बन एरिया में हुई एंटीजन रैपिड टेस्टिंग में मिले हैं। ये नए कोरोना संक्रमित सतना शहर के ही हैं। इसके अलावा रैपिड टेस्टिंग में मैहर में भी चार केस सामने आये हैं जबकि आईसीएमआर की रिपोर्ट में भी 4 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमे तीन मामले मझगवां ब्लॉक के तिघरा ,अमुआ और कलबलिया में हैं जबकि एक केस रामपुर बाघेलान तहसील क्षेत्र के पिपराछा गांव में पाया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने जगतदेव तालाब की साफ-सफाई में किया श्रमदान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर स्थित जगतदेव तालाब में एकत्र मलबे और जलकुंभी की साफ-सफाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *