Sunday , October 6 2024
Breaking News

Unlock 5.0: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 60 लाख पार, जल्द आएंगी नई गाइडलाइन

Unlock 5.0:नईदिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं अनलाक 5.0 (Unlock 5.0) की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर के किसी भी दिन Unlock 5.0 Guideline का ऐलान किया जा सकता है। पूरे देश की नजर सिनेमा हाल और शिक्षण संस्थानों के खुलने पर है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार कुछ खास शर्तों के साथ उन इलाकों में सिनेमा हाल खोलने की अनुमति दे सकती है, जहां कोरोना संक्रमण कम है। वहीं स्कूल खोलने के लिए राज्यों को छूट दी जा चुकी है। इस बार पर्यटन को बढ़ावा देने वाले नियमों की घोषण भी हो सकती है।

Unlock 5.0 से पहले जानिए कोरोना राउंडअप

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 90 हजार से अधिक नए मामले मिले हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख को पार कर गया है। इस दौरान 80 हजार से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं और कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या भी 50 लाख से अधिक हो गई है। इस महामारी ने 95 हजार से अधिक लोगों की जान भी ले ली है।

रात 11.30 बजे मिले आंकड़ों के मुताबिक शनिवार देर रात से अब तक देशभर में 90,553 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 60 लाख 66 हजार से अधिक हो गई है। इस दौरान 83,963 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनको मिलाकर अब तक स्वस्थ हो चुके कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 50 लाख तीन हजार को पार कर गया है। कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या भी 95,466 हो गई है। रविवार को 1,090 लोगों की जान गई, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 380 (कुल 35,571), कर्नाटक में 79 (8,582), उत्तर प्रदेश में 77 (5,594), बंगाल में 60 (4,781), आंध्र प्रदेश में 45 (5,708), दिल्ली में 42 (5,235) केरल में 21 (677) और ओडिशा में 14 (797) मौतें शामिल हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 88,600 नए मामले मिले हैं और कुल संक्रमित 59.92 लाख हो गए हैं। इस दौरान 1,124 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या 94,503 हो गई है। 93 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 49.41 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर 82.46 फीसद हो गई है।

About rishi pandit

Check Also

तेलंगाना: बेटे को थी सट्टेबाजी की लत, कर्ज में डूबे परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाई, खेती बेचीं लेकिन मामला सुलझाई

निज़ामाबाद (तेलंगाना) तेलंगाना के निजामाबाद जिले के येदापल्ली मंडल के वड्डीपल्ली गांव में एक ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *