DMK Chief MK Stalin Oath:digi desk/BHN/ चेन्नई/ तमिलनाडु में अब से कुछ देर पहले डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली। तमिलनाडु में 10 साल बाद सत्ता में डीएमके ने वापसी की है। शुक्रवार सुबह डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई।
तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के नतीजे
गौरतलब है कि 2 मई को आए नतीजों में DMK ने तमिलनाडु विधानसभा की कुल 234 सीटों में से 133 पर कब्जा जमाया है। चुनाव आयोग के फाइनल परिणामों के अनुसार के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके को सिर्फ 66 सीटें ही मिल सकीं। इससे पहले पलानीस्वामी ने अपना और अपने मंत्रिमंडल का त्यागपत्र सोमवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सौंपा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। एआईएडीएमके ने राज्य में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।