Akshaya Tritiya 2021 Date:digi desk/BHN/ हिंदू पंचांग में अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त का गौरव मिला हुआ है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन बिना किसी सोच विचार के सभी शुभ कार्य कर सकते हैं। इस साल अक्षय तृतीया 14 मई 2021 को है। अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक 14 मई 2021 को सभी शुभ कार्य बिना पंचांग को देखे कर सकते हैं। इस दिन किए गए सभी कार्य बहुत ही फलदायी होते हैं।
सोना खरीदना इसलिए होता है शुभदायी
ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ फलदायी होता है। इन दिन सोना खरीदना पीढ़ियों के साथ बढ़ता है, इसलिए ऐसा मान्यता है कि इस दिन सोना जरूर खरीदना चाहिए.
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
- तृतीया तिथि का आरंभ – 14 मई 2021 को प्रात: 05.38 मिनट से.
- तृतीया तिथि का समापन: 15 मई 2021 को प्रात: 07.59 मिनट तक.
- अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त: प्रात: 05.38 मिनट से दोपहर 12.18 मिनट तक
- अवधि: 06 घंटा 40 मिनट
पूजा विधि
- – भगवान विष्णु और लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा- अर्चना करना चाहिए।
- – अक्षय तृतीया के दिन सुबह उठकर नित्यकर्म, स्नानादि करके पूजा स्थल पर बैठ जाएं।
- – भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की प्रतिमा के साथ धन-कुबेर का चित्र भी स्थापित करें।
- – तीनों देवी-देवताओं को केला, नारियल, पान सुपारी, मिठाई और जल चढ़ाएं।
- – भगवान के सामने हाथ जोड़कर उनकी प्रार्थना करें और उनका आर्शीवाद मांगे।