जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किये प्रतिबंधात्मक आदेश
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना संक्रमण की चेन को हर-हालत में तोड़ने के उद्देश्य से राज्य शासन के कोरोना कर्फ्यू के कड़ाई से पालन करने के निर्देशानुसार सतना जिले में 1 मई तक लागू कोरोना कर्फ्यू को 8 मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और कोरोना कर्फ्यू के कड़ाई से पालन के लिये पूर्व के जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों में आंशिक संशोधन कर प्रतिबंधित गतिविधियों के प्रावधानों को सख्त किया है। इसके अनुसार सभी खुदरा फल, सब्जी मंडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। थोक फल, सब्जी मंडी केवल प्रातः 9 बजे तक खुलेगी। सब्जी और फल ठेला एवं अन्य माध्यमों से रहवासी क्षेत्र कालोनियों में होम डिलेवरी के माध्यम से दोपहर 12 बजे तक पहुंचा सकेंगे। राशन और किराना की दुकानें भी 1 और 2 मई को दो दिन पूर्णतः बंद रखी जायेंगी। केवल होम डिलेवरी की जा सकेगी।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानसार सतना जिले की सीमा क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू की अवधि पूर्व आदेशानुसार 8 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक निरंतर किया गया है। समस्त चिकित्सालय, दवाई की दुकानें, वैक्सीनेशन सेण्टर, बैंक, पेट्रोल-पम्प, गैस एजेन्सी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपार्जन कार्य को प्रतिबन्ध से मुक्त रखा है। सभी खुदरा फल, सब्जी मण्डी बन्द रहेंगी। ठेला एवं अन्य माध्यमों से रहवासी क्षेत्र, कालोनियों में होम डिलेवरी केवल दोपहर 12 बजे तक हो सकेगी।
थोक फल, सब्जी मण्डी को केवल प्रातः 9 बजे तक की अनुमति रहेगी, थोक मंडी का खुदरा व्यवसाय प्रतिबंधित होगा। मिल्क पार्लर एवं डेयरी केवल दोपहर 12 बजे तक खुले रह सकेगें। औद्योगिक प्रतिष्ठान प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें। कर्मचारियों को प्रतिष्ठान द्वारा जारी परिचय पत्र जिसमे ड्यूटी टाइम का उल्लेख हो, साथ होने पर आवागमन की छूट रहेगी। 1 एवं 2 मई को राशन, किराना की समस्त दुकानें पूर्णतः बंद रहेगी, राशन की होम डिलेवरी की अनुमति होगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।
दो दिन बैंक भी बंद रहेंगे
जिला अग्रणी प्रबंधक पीसी वर्मा ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार सतना जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के उद्देश्य से सतना जिले की सभी बैंक शाखाएं, कार्यालय, बैंक मित्र, ग्राहक सेवा केन्द्र 1 एवं 2 मई 2021 को पूर्णतः बंद रहेंगे।