जागरूकता रथ एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चिपकाए पोस्टर
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ समाजसेवी संस्था ‘‘आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति’’ द्वारा लोंगो को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिये शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस लॉकडाउन में समिति के सदस्यों द्वारा ‘‘मैं हूं कोरोना वॉलेंटियर’’ जन अभियान परिषद के तत्वधान में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जागरूकता रथ चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरूवार को समिति के सदस्यों ने हॉस्पिटल चौराहा, पन्नीलाल चौक एवं जयस्तंभ चौक में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने एवं भीड़-भाड़ ना लगाने के लिए जागरूक किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को दिखाने का प्रयास किया कि यह बीमारी कितनी विनाशकारी है। आज किसी भी हॉस्पिटल में ना जगह बची है और ना ही ऑक्सीजन बचा है। हम सबको इस बीमारी से सतर्क रहना चाहिए। हम सबको हमेशा मुंह पर मास्क लगाना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना चाहिए। समिति के सदस्यों ने जिन क्षेत्रों पर ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है, वहां पर जागरूकता पोस्टर लगाए गए। जागरूकता कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष रावेद्र सिंह परिहार, सक्रिय सदस्य शिवेंद्र चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।