सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश में भी 1 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड टीकाकरण कराने का कार्य शुरू होगा। इसके लिए प्रदेश के साथ-साथ सतना जिले में भी 28 अपै्रल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जिले में 1 मई 2021 से कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए यह वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। वैक्सीन कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को कम करती है। सभी व्यक्तियों को टीका अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए। उन्होने बताया कि 18 वर्ष अधिक आयुवर्ग के नागरिकों का टीकाकरण ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर ही किया जावेगा। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक कोविन पोर्टल (http://selfregistration.cowin.gov.in) पर पंजीयन कर टीकाकरण करवा सकते हैं। पंजीयन के लिये उक्त लिंक पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, जिसको प्रविष्ट करने पर एक नया पेज ओपन होगा।
यहां आपको अपनी जानकारी भरनी है। कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है, फिर नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी। शेड्यूल नॉउ का बटन दबायें एवं अपने क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करें। इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र चयन का विकल्प आएगा, केन्द्र का चयन करते समय टीकाकरण के लिए आप दिनांक एवं स्थान भी बुक कर सकते हैं। केन्द्र का चयन करने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उपलब्ध टाइम स्लॉट चुनकर अपना अपॉइनमेंट कन्फर्म कर सकते हैं।
आपका नंबर आने पर आप वैक्सीन लगवा सकते हैं। एक मोबाइल से चार व्यक्तियों का पंजीयन ही किया जा सकता है। टीकाकरण हेतु पंजीयन आरोग्य सेतु एप से भी समान प्रक्रिया के अनुसार किया जा सकता है। अतः असुविधा से बचने सर्वप्रथम पंजीयन अवश्य करायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाएं।
शासकीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम 15 मई तक घोषित करें
आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल प्राचार्य हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी को पत्र द्वारा निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुये शासकीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं एवं 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 15 मई 2021 तक घोषित करें। साथ ही परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी को विमर्श पोर्टल पर 20 मई तक दर्ज कराना सुनिश्चित करें। पूर्व में परीक्षा परिणाम को 30 अप्रैल तक घोषित करने के निर्देश जारी किये गये थे।