Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Chhatarpur में अब तक के सभी रिकार्ड ध्वस्त, जिले में 24 घंटे में 531 कोरोना संक्रमित मिले

छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में शनिवार को अब तक के सबसे अधिक कोरोना पाजिटिव पाए गए। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर 22 और 23 अप्रैल को भेजे गए 989 सैंपल में 447 सैंपल पाजिटिव पाए गए। इसके साथ ही शनिवार को फीवर क्लीनिकों में एंटीजन से 278 लोगों की जांच की गई इनमें 84 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, रिटायर्ड सीएमएचओ, एक महिला डॉक्टर, टीआई वकील भी शामिल हैं। शनिवार को छतरपुर शहर के अलावा बड़ामलहरा, नौगांव और राजनगर में भी बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव मिले हैं।

हकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन संक्रमित

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में आरटीपीसीआर से की गई जांच में 278 लोग जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह दिल्लूराजा, उनके 21 वर्षीय बेटा अजातशत्रु, छत्रसालनगर में रहने वाले देवेन्द्र प्रताप सिंह के 83 वर्षीय बहनोई मंगल सिंह बुंदेला, 51 वर्षीय भांजे संजय सिंह, संजय सिंह की पत्नी अरुणा सिंह, बेटा वंशराज सिंह कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनके अलावा बसारी दरवाजा के पास रहने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ व रिटायर्ड सीएमएचओ डॉ. हृदयेश खरे, किशोर सागर तालाब के पास रहने वाले 68 वर्षीय वरिष्ठ वकील सतीश सिन्हा, बजरंग नगर में रहने वाले 65 वर्षीय वरिष्ठ वकील निर्भय सिंह बुंदेला, बेनीगंज में रहने वाली 30 वर्षीय डॉ. आरती तिवारी, सटई रोड में रहने वाले 52 वर्षीय भाजपा नेता सुधीर जैन शामिल हैं। महाराजा कॉलेज के पास रहने वालीं 51 वर्षीय प्रोफेसर कल्पना वैश्य, एलआईसी में कार्यरत उनके पति पंकज सोनी, बुंदेलखंड ट्रांसपोर्ट परिवार से भावना अग्रवाल भी शामिल हैं। शनिवार को जो कोरोना विस्फोट हुआ इसमें छतरपुर शहर में ही 246 कोरोना पाजिटिव पाए गए।

 

About rishi pandit

Check Also

Damoh: तीन हत्याओं से दहला दमोह, दो को मारी गई गोली, एक का काटा गया गला, इलाके में दहशत

Madhya pradesh damoh mp crime news triple murders in damoh two shot one throat slashed …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *