टीकमगढ़,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिटी कोतवाली पुलिस ने अब एसडीएम की शिकायत पर पूर्व विधायक के विरूद्ध पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, घर में घुसकर गाली-गलौज कर अभद्रता करने सहित विभिन्ना धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव पर मामला दर्ज होने के बाद पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय पूरा मामला बना रहा। वहीं पूर्व विधायक इस मामले को झूठा बता रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अमला दिन रात जुटा हुआ है। अस्पताल में आक्सीजन की व्यवस्था से लेकर मरीजों की समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारी सुन रहे हैं। गुरुवार देर रात भी ऐसा ही हुआ, जब टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा पूरे दिन ड्यूटी करने के बाद अपने बंगले पर पहुंचे। गुरुवार की रात बीजेपी के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने एसडीएम सौरभ मिश्रा को किसी कारण कई बार फोन किया, परंतु एसडीएम ने उनका फोन नहीं उठाया। इसी बात के चलते वह उनके बंगले पहुंच गए पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने अपने एक साथी के साथ एसडीएम सौरभ मिश्रा के घर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर पूर्व विधायक के विरुद्ध विभिन्ना धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।