Monday , May 5 2025
Breaking News

एसडीएम ने पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, लगाया धमकाने का आरोप

टीकमगढ़,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिटी कोतवाली पुलिस ने अब एसडीएम की शिकायत पर पूर्व विधायक के विरूद्ध पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, घर में घुसकर गाली-गलौज कर अभद्रता करने सहित विभिन्ना धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव पर मामला दर्ज होने के बाद पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय पूरा मामला बना रहा। वहीं पूर्व विधायक इस मामले को झूठा बता रहे हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अमला दिन रात जुटा हुआ है। अस्पताल में आक्सीजन की व्यवस्था से लेकर मरीजों की समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारी सुन रहे हैं। गुरुवार देर रात भी ऐसा ही हुआ, जब टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा पूरे दिन ड्यूटी करने के बाद अपने बंगले पर पहुंचे। गुरुवार की रात बीजेपी के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने एसडीएम सौरभ मिश्रा को किसी कारण कई बार फोन किया, परंतु एसडीएम ने उनका फोन नहीं उठाया। इसी बात के चलते वह उनके बंगले पहुंच गए पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने अपने एक साथी के साथ एसडीएम सौरभ मिश्रा के घर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर पूर्व विधायक के विरुद्ध विभिन्ना धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव पर टीकमगढ़ एसडीएम ने घर ने घुसकर धमकाने का आरोप लगाया है, उनके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने एसडीएम सौरभ मिश्रा की शिकायत के बाद पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव और एक अन्य साथी के विरूद्ध धारा 186, 269, 270, 294, 353, 452, 506, 34 आईपीसी 51 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। फिलहाल पूरे मामले को भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने झूठा बताया। उन्होंने कहा अगर जनता की सेवा करना गलत है तो मैं इसे ही सही मानता हूं। पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज हुआ। देर रात कोतवाली में यह कार्रवाई षड्यंत्र के तहत की गई है। मैंने न ही किसी को धमकाया और न ही डराया है। मैं भी जनता से जुड़ा व्यक्ति हूं। इसलिए अधिकारियों को फोन करना और उनसे चर्चा करना आम बात है। मैंने एसडीएम को सिर्फ इतना बोला कि आप फोन उठाया करो हम लोग भी जनप्रतिनिधि हैं। अब एसडीएम ने कब और किसके कहने पर एफआईआर कराई यह वह ही बता सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *