रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ संजय गाँधी अस्पताल में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने भारत में विकसित कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डो.ज ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित और प्रभावी है। वैक्सीन .जरूर लगवाएँ लेकिन सावधानी बरतना बंद न करें। वैक्सीन कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है लेकिन सबसे प्रभावी उपाय मास्क लगाना ही है। उन्होंने कहा कि अब 1 मई से 18 वर्ष की आयु तक के सभी लोग इस वैक्सीन का डोज जरूर से ले तथा प्रदेश एवं देश को कोविड-19 से मुक्ति के प्रयास को गति देंने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।उन्होंने कहा कि यह देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के सघन परिम तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हुआ है, जो अभिनंदननीय हैं।
अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए जिला कोरोना योद्धा सेल गठित
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले में पदस्थ,कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सर्दी, खांसी के लक्षण होने पर तत्काल उपचार के लिए चिकित्सक की सलाह लें तथा कोरोना टेस्ट भी अनिवार्य रूप से कराए। यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो वह तत्काल शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में अपनी सुविधानुसार समय पर इलाज कराये तथा इसकी सूचना जिला कार्यालय में स्थित कोविड कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन पर अनिवार्य रूप से दें जिससे जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव मदद के लिए प्रयास किए जाए। कलेक्टर ने जिले में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला कोरोना योद्धा सेल का गठन किया है तथा डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को नोडल अधिकारी बनाया है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी अथवा उनके परिवार के सदस्य को कोरोना उपचार के संबंध में शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में किसी प्रकार की समस्या आए तो वह नोडल अधिकारी को अवगत कराए तथा नोडल अधिकारी द्वारा मुझे अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि यदि कोविड-19 बीमारी के कारण शासकीय अधिकारी, कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो कोरोना योद्धा योजना में उनके परिवार को शासन स्तर से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिला कोरोना योद्धा सेल द्वारा कार्रवाई की जाएगी।