Thursday , November 14 2024
Breaking News

Satna: मशरूम की खेती कर 10 हजार रूपये मुनाफा कमा रही पूनम

सफलता की कहानी



सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर जिले के डोलनी ग्राम की पूनम कुशवाहा कृषि संकाय से बीएससी की पढाई करने के बाद पूनम कृषि के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहती थी। उन्होंने शासन की योजनाओं की मदद से 2 एकड रकबे में मशरूम के साथ-साथ अन्य उद्यानिकी फसलों का उत्पादन शुरू किया। इससे उन्हें 10 हजार रूपये महीने के मान से साल 1 लाख 20 हजार रूपये का मुनाफा हो रहा है।
कृषक पूनम कुशवाहा ने बताया कि मेरे द्वारा गांव में ओएस्टर मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है। वर्तमान में रोजाना औसत 5 किलोग्राम मशरूम उत्पादित होता है। जिसे मैहर एवं सतना जिले में बेचा जा रहा है। मेरे द्वारा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां से लिया गया और मशरूम का बीज उमरिया से लाया जाता है। समय-समय पर उद्यानिकी विभाग द्वारा तकनीकी सलाह दी जाती है। पूनम अपने इस कृषि व्यवसाय को और आगे बढाना चाहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हदय से धन्यवाद दिया।

गेहूं प्रोसेसिंग इकाई स्थापित कर स्मिता शुक्ला बनी उद्यमी

प्रदेश सरकार की रोजगारोन्मुखी योजनायें युवाओं के सपनों को साकार करने में मददगार साबित हो रही है। मैहर नगर की स्मिता शुक्ला भी ऐसे ही हितग्राहियों में शामिल हैं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना (पीएमएफएमई) की मदद से गेहूं प्रोसेसिंग इकाई लगाकर स्मिता न सिर्फ 1 लाख 35 हजार रूपये प्रतिमाह मुनाफा कमा रही है बल्कि कई लोगों को उन्होंने अपने इकाई में रोजगार भी दे रखा है।
स्मिता ने बताया कि उद्योग विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्हें प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना द्वारा लगाये जाने वाले उद्यमों की जानकारी मिली। योजना की मदद से गेहूं आधारित उद्योग आटा मिल का निर्माण कराया गया। जिसकी उत्पादन क्षमता 14 टन प्रति घंटे हैं। वर्तमान में इस मिल से 12 से 14 क्विंटल उत्पादन लिया जा रहा है। मार्केट में डिमाण्ड बढने के साथ ही उत्पादन भी बढा दिया जायेगा। अभी प्रतिमाह 1 लाख 35 हजार रूपये का मुनाफा हो रहा है। उत्पादन बढने से आमदनी भी 4 से 5 गुना बढ जायेगी। स्मिता शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।

गेंदा की खेती ने कृषक यज्ञेश के जीवन में भरा खुषियों का नया रंग

प्रदेश सरकार की कृषि के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनायें खेती को लाभ का धंधा बनाने और किसानों के जीवन में बदलाव लाने में सार्थक साबित हो रही है। सतना जिले के विकासखण्ड सोहावल अंतर्गत नारायणपुर गांव में रहने वाले किसान यज्ञेश गर्ग जिस खेत में गेहूं का उत्पादन कर 22 हजार रूपये आमदनी प्राप्त करते थे। उसी खेत में अब गेंदा के फूल की खेती कर 68 हजार रूपये कमा रहे हैं। गेहूं की खेती में यज्ञेश के जीवन में खुशियों का नया रंग भर दिया है।
यज्ञेश गर्ग बताते हैं कि प्रदेश सरकार की योजनाओं की मदद से उन्नत तकनीकी, नवीन संयत्र तथा खाद, बीज की पर्याप्त उपलब्धता से कृषक खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने खेत में आधा हेक्टेयर रकबे में आरकेवीवाई योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में गेंदा की खेती का कार्य प्रारंभ किया। इसमें अनुमानित लागत 32 हजार रूपये लगी। जिसमें 8 हजार रूपये अनुदान राशि भी प्राप्त हुई। भरपूर उत्पादन होने पर उन्हें गेंदा की खेती से 68 हजार रूपये का मुनाफा हुआ। यज्ञेश गर्ग ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हदय से धन्यवाद दिया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 1.29 करोड़ बहनों को मिलेगी 1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर से करेंगे 1574 करोड़ रूपये अंतरित सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *