सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 (मतदाता जागरूकता अभियान) की गतिविधियों के संचालन तथा पर्यवेक्षण हेतु जिला एवं जनपद पंचायतों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहावल, नागौद, उचेहरा, मैहर, रामनगर, अमरपाटन मझगवां तथा रामपुर बघेलान को विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में स्थापित मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी इन्फ्रा मैपिंग मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज कराये जाने हेतु ई-दक्ष केन्द्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक सतीश पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं ऋतुराज रूसिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शिक्षक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन का कार्य स्थगित
आयुक्त लोक शिक्षण ने बताया कि उच्च माध्यमिक, माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज के सत्यापन का कार्य प्रचलन में था। किन्तु कोरोना महामारी के संक्रमण में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण सत्यापन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सक्रंमित होने तथा प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाये जाने से सत्यापन कार्य किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेशानुसार दस्तावेज के कार्य को 16 अप्रैल से 5 मई 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। 5 मई को संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के उपरांत दस्तावेज सत्यापन के लिये नई तिथि से अवगत कराया जायेगा।