Tuesday , January 14 2025
Breaking News

प्रशासन का सख्त फैसला, कल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की प्रात: 6 बजे तक जिले में रहेगा कोरोना कर्फ्यू

  • प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में बनी सहमति

  • गुरुवार को कोरोना के 312 नये संक्रमित मरीज मिले

  • कुंभ नहाने गये चित्रकूट के महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ बीते कई दिनों से संकेत देने के बाद प्रशासन ने गुरुवार की देर शाम अंतत जिले में कोरोना कर्फ्यू का ऐलान कर दिया। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना के प्रति लोगों की हीला-हवाली से परेशान जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने दो दिन पहले ही कोरोना कर्फ्यू लगाने के संकेत दे दिये थे,इसके साथ ही उन्होंने अपील भी की थी कि लोग कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें तथा इस महामारी से सतर्क रहें। बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या से हैरान-परेशान प्रशासन ने जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया। प्रशासन के इस फैसले पर मुहर राज्यमंत्री व जिले को कोरोना प्रभारी रामखिलावन पटेल की मौजूदगी में जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लगा दी गई। फलस्वरूप शुक्रवार की शाम से जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू हो जायेगा जो 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। कोरोना कर्फ्यू को लेकर नागरिकों से अपील की गई है कि वे गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करें, मास्क पहनें, हाथों को बार-बार सेनेटाइजर से धोएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखें। प्रशासन का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू से कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने में मदद मिलेगी।

अत्यावश्यक गतिविधियों को कोरोना कर्फ्यू में छूट

जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान राज्य शासन द्वारा प्रतिबंध से स्थानीय जिले के संबंध में छूट प्राप्त अति आवश्यक गतिविधियों को मुक्त रखा जाएगा।

गुरुवार को मिले 312 कोरोना संक्रमित

जिले में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या में गुरुवार को भी खासा इजाफा हुआ। खबरों के मुताबिक गुरुवार को जिले में तमाम जांच के बाद तकरीबन 312 नये कोरोना संक्रमित सामने आये। यह अब तक का सबसे आंकड़ा है।

चित्रकूट के महामंडलेश्वर कपिल दास का निधन

हरिद्वार में कुंभ स्नान के लिए गये चित्रकूट के महामंडलेश्वर कपिल देवदास का कोरोना से निधन हो गया। बताया गया है कि महामंडलेश्वर कपिल देवदास हरिद्वार में कुंभ स्नान के लिए गये थे। इस बीच वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये। उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हे इलाज के लिए देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया।

जिला संकट प्रबंधन की बैठक में कोरोना कर्फ्यू पर बनी एक राय

कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने और कोरोना संक्रमण के रोगियों के उपचार एवं बेहतर प्रबंधन के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा नियुक्त कोविड नियंत्रण के लिए सतना जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल की अध्यक्षता में संपन्न जिला संकट प्रबंधन समूह, जिले के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संगठन, व्यापारिक संगठन एवं विभिन्न वर्ग के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की संयुक्त बैठक में जिले में शुक्रवार 16 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की प्रात: 6 बजे तक अति आवश्यक गतिविधियों में छूट के साथ कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने पर सहमति बनी। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक नागेंद्र सिंह, नारायण त्रिपाठी, सिद्धार्थ कुशवाहा, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, सुरेंद्र सिंह गहरवार, राजनीतिक दलों के प्रमुख नरेंद्र त्रिपाठी, दिलीप मिश्रा, राजेश दुबे, योगेश ताम्रकार, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत हरेंद्र नारायण उपस्थित रहे।

कोरोना चेन तोड़ना जरूरी-राज्य मंत्री

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कोरोना की श्रृंखला चैन को तोड़ना जरूरी हो गया है। सतना जिले की स्थितियों के बारे में लगातार जानकारी लेकर समीक्षा करते रहे हैं और उपचार सेवाओं के विस्तार के प्रयास भी किए गए हैं। सतना जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या के दृष्टिगत इसका प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य क्षेत्रों में नहीं हो, इसके लिए जरूरी हो गया है कि लोगों में जागरूकता बढ़े। मास्क और बचाव के अन्य साधनोंए पारस्परिक दूरियों को अपनाएं और जागरूकता भी लाएं। संक्रमण की श्रृंखला को तोड़े बिना कोरोना संक्रमण से मुक्ति नहीं मिलेगी।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *