Saturday , November 9 2024
Breaking News

राजस्थान-जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मेघवाल, खींवसर उपचुनाव में भाजपा जीतेगी

जोधपुर.

केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा खींवसर के लिए रवाना हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार हम खींवसर की सीट जीत रहे हैं।

उपचुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि खींवसर की सीट निश्चित रूप से हम जीतेंगे। इस बार खींवसर की परिस्थितियां काफी बदली हुई हैं, लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हैं। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हनुमान बेनीवाल कांग्रेस का ही समर्थन करते हैं। एमपी चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस का साथ दिया था। हमारा सीधा संघर्ष चौरासी और सलूंबर में है। एक-दो सीटों को छोड़ दें तो हमारा सीधा मुकाबला कांग्रेस से ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना संकल्प पत्र देखना चाहिए और हमारी भजनलाल सरकार का संकल्प पत्र भी देखना चाहिए। पिछले 10 महीनों में भजनलाल सरकार ने जो कार्य किया है, वह अभूतपूर्व है। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि हमारी सरकार कितना कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में बदलाव होना चाहिए। वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर हाल ही में जो निर्णय हुए हैं, उन पर संसद में एक संशोधित बिल लाना चाहिए। यदि इसमें परिवर्तन होता है तो निश्चित रूप से मुस्लिम समाज को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि अब धारा 370 वापस आने की कोई संभावना नहीं है। उमर अब्दुल्ला को यह बात समझनी चाहिए कि यह अनावश्यक राजनीति है। जोधपुर में महिला के 6 टुकड़े कर दफनाने के मामले पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा एक संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं। उन्हें इस मामले की जानकारी है। जल्द ही न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेपी नड्डा के पटना दौरे पर जमकर निशाना साधा, सिर्फ घूमने के लिए बिहार आए

पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेपी नड्डा के पटना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *