कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कटनी शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इस समय वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर में टीकाकरण के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत आज से पुराने न्यायालय, एसीसी हॉस्पिटल और चार संजीवनी केंद्रों में भी टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया।
नवीन केंद्रों में टीकाकरण व्यवस्थाओं का जायजा एसडीएम कटनी बलवीर रमन ने लिया। उन्होंने पुराने सिविल न्यायालय परिसर, एसीसी हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही कोविड सैंपल क्लेशन सेंटर का भी निरीक्षण एसडीएम ने किया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी इस दौरान दिए।
आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी बेड्स उपलब्धता की जानकारी
कोरोना नियंत्रण के लिए सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इन व्यवस्थाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है।
एनएचएम द्वारा तैयार की गई वेबसाइट पर उपलब्ध प्रत्येक जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में खाली बिस्तरों की संख्या, आइसोलेशन बेड्स, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स और आईसीयू व एचडीयू बेड्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी क्यूआर कोड को स्केन कर भी प्राप्त की जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क, स्किल-कोरोना-2 अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 से जुड़ी अफवाहों से सावधान रहें, अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही अफवाह फैलाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना उपचार व व्यवस्थाओं को लेकर प्रतिदिन जिलेवार समीक्षा की जा रही है। प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप और समाज के प्रतिनिधियों से संवाद कर व्यवस्थाएं बनाने का काम किया जा रहा है। सभी जिलों में आवश्यकतानुसार दवाओं, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूर्ति की जा रही है।