Sunday , January 12 2025
Breaking News

दो दिवसीय राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सिंगरौली

मुख्यालय बैढ़न के राम लीला ग्राउंड में आज राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता सालाना सीजन 6 का शुभारंभ प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री नगरीय प्रशाशन कैलाश विजयवर्गीय , प्रदेश की ग्रामीण पंचायत मंत्री राधा सिंह , सीधी सिंगरौली के सांसद डॉ राजेश मिश्रा , विधायक सिंगरौली राम निवास शाह , विधायक देवसर डॉ राजेन्द्र मेश्राम , पूर्व विधायक राम लल्लू बैश ,  की मौजूदगी में शुरू हुआ

   इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय , वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश द्विवेदी सहित कमेटी के सदस्यों ने कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया । इस प्रतियोगिता में दिल्ली , राजस्थान , मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , जम्मू कश्मीर , हरियाणा , बिहार के पहलवान शामिल हुए , जिसमें पहली कुश्ती दिल्ली और उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के पहलवान के बीच हुआ जिसमें दिल्ली के पहलवान मोंटी ने जीत दर्ज किया , इसी तरह सतना मध्यप्रदेश के पहलवान ने पटना बिहार के पहलवान को पटखनी दे दी । राम लीला ग्राउंड में दर्शकों की खासी भीड़ रही , जिससे व्यवस्था बनाने में पुलिस के पसीने छूट गए , मंच पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता  , पूर्व विधायक सुभाष बर्मा , मध्यप्रदेश संस्कृति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय ,समेत नेतागण मौजूद रहे । इस दंगल का फाइनल मुकाबला कल होगा और कल ही शाम को समापन होगा । प्रदेश के नगरीय प्रशाशन मंत्री का भाजपा के सीनियर नेता वसिष्ठ पांडेय ने किया गर्मजोशी से स्वागत।

About rishi pandit

Check Also

आरोपी पार्षद जीतू यादव पर बीजेपी ने की अनुशासनात्मक करवाई, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर मामले में आरोपी पार्षद जीतू यादव पर भारतीय जनता पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *