Saturday , November 9 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़-रायपुर में राज्योत्सव आज, कबीरधाम के तीन लोग होंगे सम्मानित

कबीरधाम/रायपुर.

नवा रायपुर में राज्योत्सव के अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन कल बुधवार 6 नवंबर को होगा। मंगलवार को डिप्टी सीएम अरूण साव ने आज राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य अलंकरण समारोह में सम्मानित होने वाले विभूतियों के नामों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 6 नवंबर को 36 विभूतियों को छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। इस सूची में कबीरधाम जिले के तीन लोगों का नाम है, जिन्हें अलग-अलग छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाना है। ऐसा पहली बार है कि कबीरधाम जिले से तीन लोगों का चयन छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण के लिए हुआ है।

छोटे कद की खिलाड़ी छोटी मेहरा को मिलेगा गुंडाधुर सम्मान
खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुंडाधुर सम्मान कबीरधाम जिले की निवासी छोटी मेहरा को दिया जाएगा। छोटी मेहरा इंटरेनशन स्तर की छोटे कद की खिलाड़ी है, जो गोला व तवा फेंक में माहिर है। कर्नाटक के बेंगलुरु में 4 से 7 मई 2023 को हुए 5वीं ओपन अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कबीरधाम की बेटी छोटी मेहरा ने बड़ा कमाल किया था। चैम्पियनशिप के दौरान 14 मीटर चक्र फेंक कर छोटी ने भारत के लिए गोल्ड मैडल जीती है। उसने यह उपलब्धि 16 देशों के खिलाड़ियों को हराकर हासिल की थी। चक्र फेंक प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक समेत 2 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। छोटी मेहरा महज 4 फीट से कम कद की खिलाड़ी है। ये वर्ष 2019 से खेलना शुरू किया। वर्तमान में नेशनल स्तर पर 6 व इंटरेनशन स्तर पर दो मैडल इनके नाम पर है।

अदिती कश्यप को मिलेगा वीरांगना रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार
महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस तथा आत्मबल को सशक्त बनाने के लिए वीरांगना रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार कबीरधाम जिले के ग्राम पालीगुढ़ा निवासी अदिती कश्यप को दिया जाएगा। अदिती कश्यप ने कृषि के क्षेत्र में काम किया है। वे एक गृहिणी और किसान हैं। उन्हें कृषि के क्षेत्र में सबसे बड़ा अवार्ड 2020 में कृषि कर्मण अवार्ड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से मिला चुका है। इसके अलावा भी राज्य स्तर पर कई सम्मान उन्हें प्राप्त हुए हैं। इसके बाद उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सम्मानित किया था। इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय की ओर से उन्हें कृषक संवृद्धि अवार्ड मिला था। साथ ही महिला किसान दिवस पर कवर्धा जिले से भी उन्हें सम्मान मिला था।

शिवकुमार चंद्रवंशी को मिलेगा डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान
कृषि विभाग द्वारा कृषि के क्षेत्र में डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान एक अन्य किसान के साथ संयुक्त रूप से कबीरधाम जिले के ग्राम कोको निवासी शिवकुमार चंद्रवंशी को दिया जाएगा। शिवकुमार चंद्रवंशी ने कृषि के क्षेत्र के काम किया है। वे अलग तरह से खेती व बीज के लिए पूरे राज्य में ख्यात हैं। वे कवर्धा के कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़े हुए हैं। केन्द्र द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ली तथा इनसे प्रेरित होकर अपने पास उपलब्ध बैगन की प्रजाति जिन्हें वे वर्षों से संरक्षित करते आ रहे हैं, इनकी फसल ली। बेहतर कार्य को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2017 में कृषक पुरस्कार व एक लाख रुपए इनाम दिया है। इसी प्रकार वर्ष 2013 में तत्कालीन गुजरात के सीएम व वर्तमान पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों वाईब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में भी सम्मानित हो चुके हैं।

About rishi pandit

Check Also

निर्वाचन आयोग के पास शिकायत लेकर पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

रायपुर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय आंगन बाड़ी कार्यकतार्ओं के द्वारा रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *