Monday , April 29 2024
Breaking News

कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव:14 अप्रैल तक होगा आयोजन

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोविड-19 टीकाकरण को एक उत्सव के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सतना जिले में रविवार को टीकाकरण उत्सव का आयोजन निर्धारित 77 टीकाकरण केन्द्रों पर किया गया। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, निगमायुक्त, नगर निगम के अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया।

टीकाकरण उत्सव के तहत रविवार से जिले में भी 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी क्रम में एडीएम सुश्री विमलेश सिंह एवं एसडीएम संस्कृति शर्मा ने स्वास्थ्य केन्द्र सज्जनपुर और रामपुर बघेलान में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया और उपस्थित स्टाफ से टीकाकरण के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने उचेहरा और तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह ने मैहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर के चल रहे टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। इसी प्रकार जिले के अन्य केन्द्रों में संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया और टीकाकरण कराने आये लोंगो का उत्साहवर्धन किया। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार टीकाकरण उत्सव के प्रथम दिन 11 अप्रैल को 10 हजार 424 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। जो निर्धारित लक्ष्य का 62 प्रतिशत है।

सोमवार को इन केन्द्रों में होगा टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि 12 अप्रैल 2021 को सतना जिले के 77 केन्द्रों में 20 हजार लोगो का टीकाकरण किया जायेगा। जिसके अनुसार शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय सतना, बिड़ला हास्पिटल (निजी), सार्थक हास्पिटल (निजी), आरएमएनइएनटी हांस्पटल (निजी), प्रिज्म जॉनसन हास्पिटल सतना (निजी), सेंट्रल जेल सतना, रेल्वे हास्पिटल सतना, नगर निगम सतना, पीएचसी धवारी, सीडी सिंधी कैंप, यूपीएचसी हनुमान नगर, यूपीएचसी टिकुरिया टोला, विधिक न्यायालय सतना, संजीवनी हास्पिटल पतेरी, संजीवनी हास्पिटल उतैली, संजीवनी हास्पिटल कामता टोला, संजीवनी हास्पिटल बरदाडीह, प्राइमरी स्कूल उमरी, एडब्ल्यूसी धवारी, एडब्ल्यूसी महदेवा, एडब्ल्यूसी कृपालपुर, एडब्ल्यूसी बदखर, एडब्ल्यूसी रामटेकरी, एडब्ल्यूसी एमपी नगर, एडब्ल्यूसी शिव कॉलोनी, पीएचसी घूरडांग, पीएचसी का एवं पीएचसी माधवगढ में टीकाकरण किया जायेगा।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी कोठी, पीएचसी सोहावल, पीएचसी रैगांव, पीएचसी डगडीहा, सीएचसी देवराज नगर, सीएचसी रामनगर, पीएचसी मर्यादपुर, पीएचसी बूढ़ाबाउर, पीएचसी बड़वार, सिविल हास्पिटल अमरपाटन, सीएचसी मुकुंदपुर, पीएचसी बढ़ेलिया भाट, पीएचसी भीषमपुर, पीएचसी मझगवां, पीएचसी सन्नेही, पीएचसी झिन्ना, पीएचसी ताला, सीएचसी मझगवां, पीएचसी नयागांव (चित्रकूट), पीएचसी बिरसिंहपुर, पीएचसी कारीगोही, पीएचसी जैतवारा, पीएचसी बरौंधा, पीएचसी बैरहना, पीएचसी पगार, पीएचसी रिमारी, पीएचसी खुटहा, रामपुर हास्पिटल, पीएचसी कोटर, पीएचसी सज्जनुपर, पीएचसी छिबौरा, पीएचसी सेलहना, पीएचसी चूंदखुर्द, पीएचसी गोरैया, सीएचसी अमदरा, सिविल हास्पिटल मैहर, पीएचसी बड़ेरा, पीएचसी सभागंज, पीएचसी घुनवारा, सीएचसी नागौद, पीएचसी सिंहपुर, पीएचसी जसो, पीएचसी अमकुई, पीएचसी रौड़, पीएचसी उसरार, सीएचसी उचेहरा, पीएचसी कुलगढ़ी, पीएचसी परसमनिया, पीएचसी बाबूपुर में टीकाकरण किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *