Saturday , October 19 2024
Breaking News

एक दिन में 100 से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही

सिंगरौली
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस परस्ते के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी श्री विद्याविरिधी तिवारी एवं पुलिस टीम के द्वारा शहर के चौराहो पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों जैसे माजन मोड़, इंदिरा चौक, अंबेडकर चौक, मस्जिद तिराहा, कॉलेज तिराहा, अमलोरी तिराहा, जयंत बस पड़ाव, निम्न स्थानों पर यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक जो –
1. बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना
2. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठ कर वाहन चलाना।
3. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग
4. वाहनों का नम्बर प्लेट निर्धारित मानक अनुरूप ना होना
5. वाहनों में बिना किसी प्राधिकृत व्यक्ति के अनुमति के बिना परिवर्तन या मोडिफिकेशन कराना
6. दो पहिया वाहनों या बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफिकेशन साइलेंसर लगाना
7. शहर के अंदर निर्धारित गति का पालन न करते हुए तेज रफ्तार में वाहन चलाना
8. रेड लाईट जम्प करना
   9.  दो पहिया वाहन चलाते समय तेज रफ्तार एवं स्टंट ड्राइव करते हुए पाए जाते हैं ऐसे
   10.  चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करना
   11. चार पहिया वाहनों पर अपारदर्शी फिल्म लगाया जाना

उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही के साथ-साथ समझाइए भी दी गई एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई

बॉडी वार्म कैमरे की निगरानी में हो रही चालानी कार्यवाही- वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा बॉडीवार्म कैमरे की निगरानी में चलानी कार्यवाही की जा रही है बॉडीवार्म कैमरे के माध्यम से चालानी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है

नो पार्किंग एवं सड़क पर खड़े वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर की जा रही कार्यवाही –         
शहर की सड़कों पर नो पार्किंग जोन में वाहन चालकों द्वारा वाहनों को खड़ा कर यातायात अवरोध किया जाता है ऐसे वाहनों पर भी व्हील लॉक लगाकर चालानी कार्रवाई यातायात पुलिस टीम के द्वारा माजन मोड़ से इंदिरा चौक तक मुख्य मार्ग में की जा रही है एवं स्थाई रूप से खड़े वाहनों को लगातार हटवाया जा रहा है

 
 

About rishi pandit

Check Also

Satna: राज्यमंत्री ने किया चित्रकूट में शरदोत्सव की द्वितीय संध्या का सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा भारतरत्न नानाजी देशमुख के 108वीं जयंती के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *