समय-सीमा प्रकरणों की बैठक संपन्न
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सोमवार को संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर फोकस कर अधिकाधिक प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में होने वाला समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के आखिरी सोमवार को नियमित रूप से होगा। समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम राहुल सिलाडिया, एपी द्विवेदी, एलआर जांगड़,े सुधीर बेक, अधीक्षक यंत्री विद्युत पीके मिश्रा सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि जिले में इस सप्ताह 14172 शिकायतें लंबित हैं, यह बहुत बड़ी संख्या है। वर्तमान में सतना का रैंक 12वें में स्थान पर है। आगामी 20 अक्टूबर को ग्रेडिंग होगी। सभी विभाग अपने यहां लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। ताकि ग्रेडिंग के अंतिम समय तक जिले का स्थान ऊपर बना रहे। उन्होंने बताया कि 15 और 16 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल का चित्रकूट प्रवास रहेगा। इस दौरान उनके कार्यक्रमों में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। दीपावली के अवसर पर 5 दिवसीय चित्रकूट मेला रहेगा। मेले के दौरान 25-30 लाख लोग चित्रकूट आते हैं। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाएं पूरी कर लें। दीपावली मेले में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वह सभी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने सड़क निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि बरसात खत्म होने के बाद सभी अपने विभाग की सड़कों की मरम्मत इत्यादि कर सड़कें दुरुस्त करायें। राजस्व अधिकारी नक्शा विहीन ग्रामों के नक्शा बनाने के कार्य पर फोकस करें। अभी तक 893 गांवों में से 631 गांवों की टु्रथिंग हुई है। शेष गांवों की शीघ्र पूर्ण करायें। एमपीएसईडीसी ने 218 नक्शे प्रदाय किए हैं। उन्होंने कहा कि उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों का सत्यापन अत्यंत कम है, सत्यापन की गति बढ़ाएं। बताया गया कि 49 हजार 823 किसानों ने धान का पंजीयन कराया है। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, खाद्यान्न वितरण एवं खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा भी की।
कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

मैहर कलेक्टर रानी बाटड की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, डॉ आरती सिंह, आरती यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी लंबित सभी सीमांकन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतें एवं निराकरण, आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था की समीक्षा, दाण्डिक प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीमांकन के जितने भी प्रकरण लंबित हैं। उन सभी प्रकरणों का सीमांकन प्राथमिकता से किया जावे। कोई प्रकरण लंबित नही रहना चाहिये। बैठक में आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए सभी एसडीएम व राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर देखे कि कोई भी अवैध या बिना लाइसेंस के पटाखों का निर्माण और विक्रय नहीं करें, इसका ध्यान रखें। आगामी समाधान में चयनित शिकायतों से संबंधित नामांतरण, बंटवारा एवं लंबित शिकायतों का परीक्षण कर निराकरण करने की कार्यवाही की जावे। उन्होंने बताया कि आगामी राजस्व अधिकारियों की बैठक अनुभाग स्तर पर ली जावेगी। बैठक में राजस्व विभाग अंतर्गत आरसीएमएस पोर्टल, राजस्व आदेशों का राजस्व अभिलेखों, खसरों और नक्शा में अमल, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शे में तरमीम, समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान, स्वामित्व योजना, धारणाधिकार, फार्मर रजिस्ट्री, डिजीटल क्रॉप सर्वे आदि से संबंधित विस्तार से समीक्षा की गई।