Thursday , November 28 2024
Breaking News

Garlic Benefits: लहसुन का और बड़ा फायदा, एक स्प्रे से 10 घंटे दूर रहेंगे मच्छर

Garlic Benefits:digi desk/BHN/ लहसुन के फायदों से सभी वाकिफ हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि इसके रस का एक स्प्रे मच्छरों से मुक्ति दिला सकता है। कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में रसायन विज्ञान के शिक्षक अवनीश मेहरोत्रा ने इस पर अध्ययन किया है। उनका कहना है कि लहसुन में दम इतना है कि एक बार प्रयोग करने पर 10 घंटे तक मच्छरों को आपको पास आने नहीं देगा। मेहरोत्रा ने लहसुन की कली और एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) से एक ऐसा मिश्रण तैयार किया है, जिसका छिड़काव करने से मच्छर भाग जाते हैं। इस हर्बल उत्पाद को बाजार में उतारने के लिए आसानी से लाइसेंस मिल जाएगा। इसे एक से दो माह के भीतर आमजन को उपलब्ध कराने की योजना है।

गर्मियों में बढ़ जाता है मच्छरों का प्रकोप

अमूमन गर्मियां आती हैं मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अवनीश मेहरोत्रा ने अटल टिकरिग लैब में इस प्रयोग को अंजाम दिया और परीक्षण किया। परीक्षण के बाद देखा गया कि जहां-जहां मिश्रण का छिड़काव हुआ, वहां से मच्छर गायब हो गए। उन्होंने इस मिश्रण को जीएसवीएम (गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल) मेडिकल कालेज में परीक्षण के लिए भेजा तो विशेषज्ञों ने भी इस पर संतोष जताया।

ऐसे तैयार होता है लहसुन का स्प्रे

अवनीश महरोत्रा के मुताबिक, 200 मिलीलीटर मिश्रण तैयार करने के लिए 250 मिलीलीटर पानी लिया। दो लहसुन की कलियों को पीसकर उनसे रासायनिक पदार्थ (एसिड) एलिसीन निकाला। फिर उसे पानी में मिला दिया और उसमें एक साधारण चम्मच भर एप्पल साइडर विनेगर भी मिक्स कर दिया। इस पानी को 10 मिनट के लिए 120 डिग्री सेंटीग्रेड पर गर्म किया तो मिश्रण बनकर तैयार हो गया। सबसे अच्छी बात यह है कि इस मिश्रण से सेहत पर किसी तरह का नुकसान नहीं होता। एक बार छिड़काव हो जाता है तो 10 घंटे तक मच्छर आसपास नहीं फटकते। पेड़-पौधों, बैठने वाले स्थानों समेत जहां-जहां मच्छरों का प्रकोप रहता है, वहां इसका छिड़काव कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

National: जीका वायरस को लेकर केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

जीका वायरस संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता हैएडीज मच्छर से डेंगू और चिकनगुनिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *