Monday , May 6 2024
Breaking News

ईव्हीएम मशीनों का एफ.एल.सी कार्य शुरू, कलेक्टर ने की अमले की तैनाती

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया के निर्देश पर आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत आम निर्वाचन वर्ष-2020 में उपयोग होने वाली जिला स्तरीय स्थानीय निर्वाचन शाखा सतना के ई.व्ही.एम. मशीनों की एफ.एल.सी हैदराबाद के इंजीनियर्स के द्वारा कलेक्ट्रेट भवन धवारी के दक्षिणी भाग में स्थापित ईव्ही.एम. स्टोर में किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हैदराबाद के इंजीनियर्स का ई.व्ही.एम. मशीनों की एफ.एल.सी कार्य में सहयोग करने के लिए 30 अधिकारियों,कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इनमें उपयंत्री कुलदीप पयासी, केपी सिंह, विष्णुकांत मिश्रा, बीडी चोैरसिया, सिद्ध गोपाल, एस,बी सिंह, एस.के मिश्रा, आरबी तन्तबाय, अनुपम खरे, एमके दुबे, सीएल वर्मा, एलवी गर्ग, आरवी नामदेव, केपी मिश्रा, मुकेश रावत, बिल्लू कोल, आरके त्रिपाठी, एसके वर्मा, प्रशिक्षण अधिकारी अभिषेक पटेल, आरएन गुप्ता, मानचित्रकार भुंवर कोल, भृत्य राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, सौखीलाल पाण्डेय, रामसजीवन काछी, रोशनलाल सोंधिया, शंकरसहाय तिवारी, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, नर्मदा प्रसाद सेन, शंकर प्रसाद साहू एवं प्रयोगशाला परिचालक दीपक पनिका शामिल हैं। ई.व्ही.एम. मशीनों के एफ.एल.सी. कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *