Friday , October 4 2024
Breaking News

Satna: सोयाबीन उपार्जन के लिए सतना जिले में बनाये गये 4 पंजीयन केन्द्र


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर 25 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक सोयाबीन किसानों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा। सोयाबीन उपार्जन हेतु सतना एवं मैहर जिले के लिए 5 पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। जिसमें सतना जिले में 4 एवं मैहर जिले में 1 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। सतना जिले के अंतर्गत तहसील नागौद में विपणन सहकारी समिति नागौद, तहसील उचेहरा अंतर्गत विपणन एवं प्रक्रिया समिति उचेहरा, तहसील रघुराजनगर अंतर्गत रामानुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान में पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार मैहर जिले में तहसील मैहर अंतर्गत मां शारदा विपणन सहकारी समिति मर्यादित मैहर में पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। पंजीयन केन्द्रों के अलावा किसान स्वयं के मोबाइल से, एमपी आनलाईन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर सीएससी कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। सोयाबीन उपार्जन हेतु किसानों द्वारा पंजीयन के समय आधारकार्ड, खसरा नकल एवं बैंक पासबुक की फोटोप्रति पोर्टल पर अपलोड की जाना अनिवार्य है। पंजीकृत कृषकों एवं रकबे का सत्यापन 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक किया जायेगा। शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में सोयाबीन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रूपये प्रति कि्ंवटल निर्धारित है।

50वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह मैहर में 7 से 10 अक्टूबर तक
मैहर में प्रतिवर्ष होने वाली ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह का 50वां आयोजन बड़े धूमधाम से 7 से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल और जिला प्रशासन मैहर के संयुक्त तत्वाधान में यह समारोह स्टेडियम ग्राउंड मैहर में प्रतिदिन अपरांह 4 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में सभी नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।
50वें उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों के साथ ही चयनित क्षेत्रीय और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होगी। प्रथम दिवस 7 अक्टूबर को पूर्वरंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय और क्षेत्रीय कलाकारों की शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुतियां होगी। इसी प्रकार 8 अक्टूबर को देवी गीत और मैहर वाद्य वृन्द से संगीत सभा की शुरुआत की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 अक्टूबर की संगीत सभा में आकांक्षी वर्मा सागर का देवी गीत, प्रेरणा जैन दिल्ली की नृत्य नाटिका, प्रेम मेहरा दिल्ली का भजन गायन मैहर वाद्यवृन्द का वृन्द वादन, नवनिका घोष गुरुग्राम का कत्थक समूह, इंद्राबुध मजुमदार कोलकाता का सरोद वादन और पं. साजन मिश्रा एवं स्वरांश मिश्रा नई दिल्ली का युगल गायन की प्रस्तुतियां होगी।
9 अक्टूबर को दुखीलाल दाहिया का देवी गीत, चक्रधर कल्चर सेंटर भोपाल की नृत्य नाटिका, बालाघाट की मुस्कान चौरसिया का भजन गायन, विदुषी सविता भट्टाचार्य कोलकाता का आडिसी समूह, अंशुल प्रताप सिंह भोपाल का तबला वादन, पंडित अभय रुस्तम सोपोरी दिल्ली का संतूर और पंडित उदय कुमार मलिक दिल्ली के गायन की प्रस्तुतियां होगी। इसी प्रकार 10 अक्टूबर को समारोह की समापन संध्या में जयंत विश्वकर्मा सागर का देवी गीत, रोजलीन सुन्दराय उड़ीसा की नृत्य नाटिका दीपक चौधरी भोपाल का भजन गायन, मैहर वाद्यवृन्द का वृन्दवादन, विदुषी कस्तूरी पटनायक दिल्ली का ओडिसी समूह, संजुक्ता दास कोलकाता का गायन, पंडित शशांक सुब्रमणियम चेन्नई का बांसुरी वादन तथा ज्योति चौधरी एवं समूह मैहर का शास्त्रीय वाद्यवृन्द की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
50वें उस्ताद अलाउद्दीन खां समरोह में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक देवी आधारित नृत्य नाटिकायें, वाद्यों की प्रदर्शनी, देवी के 108 स्वरूपों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। स्टेडियम मैहर में 8 से 10 अक्टूबर तक शास्त्रीय संगीत संध्या प्रतिदिन सायं 7ः30 बजे से प्रारंभ होगी।

उप सरपंच का सम्मिलन 4 अक्टूबर को, पीठासीन अधिकारी नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप निर्वाचन 2024 के निर्वाचन परिणाम की घोषण पश्चात ग्राम पंचायत के उप सरपंच के सम्मिलन की कार्यवाही 4 अक्टूबर को संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा नागौद तहसील के दो राजस्व अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके अनुसार जनपद पंचायत नागौद की ग्राम पंचायत कतकोनकला में उप सरपंच के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार यादवेन्द्रमणि त्रिपाठी एवं ग्राम पंचायत डाम्हा में उप सरपंच के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद मांझी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।



About rishi pandit

Check Also

Satna: समासेवी अशोक यादव का निधन, शहर में शोक की लहर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ समासेवी अशोक यादव का हरिद्वार में बीती रात ह्रदय गति रुकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *