Monday , October 7 2024
Breaking News

Satna: स्टेट विनर टीम के छात्रों ने कलेक्टर को सौंपी पर्यटन क्विज प्रतियोगिता की रनिंग ट्राफी


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता-2024 में सतना जिले को प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में रनिंग ट्राफी प्राप्त हुई है। स्टेट विनर विजय कॉन्वेंट हायर सेकेन्ड्री स्कूल उतैली के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, जिला क्विज मास्टर जय नारायण पांडेय, इंजीनियर मनोहर कुमार, विद्यालय के संचालक रमाशंकर पटेल, संदीप कुमार पांडेय, रमाकांत कुशवाहा, रचना पटेल उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सतना जिले को प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल बच्चो की तीन सदस्यीय टीम वर्षा अग्रवाल, अक्षत कुशवाहा एवं ईशू त्रिपाठी, विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ एवं क्विज प्रतियोगिता की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

राज्य स्तरीय प्रथम पुरूस्कार मिलने पर एवार्ड सेरेमनी 3 अक्टूबर को
मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024 के राज्य स्तर पर सतना जिले को प्रथम स्थान हासिल करने पर विजय कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल सतना में 3 अक्टूबर को विद्यालय परिवार द्वारा एवार्ड सेरेमनी मनाई जा रही है। विजय कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल उतैली में दोपहर 12 बजे से आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग वर्मा मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन और जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित उपस्थित रहेंगे।

गांधी जयंती 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 को (एक दिवस) शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जारी आदेशानुसार सतना जिले में शुष्क दिवस की घोषित अवधि में जिले की समस्त कंपोजिट देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, वाईन की फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट), होटल बार (एफएल-3), देशी मद्य भाण्डागार इकाईयां पूर्णतः बंद रखी जायेंगी। मदिरा दुकानों पर बिक्री पूर्णतः निषेध रहेगी एवं संपूर्ण जिले में मदिरा का परिवहन निषिद्ध रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने निर्देश दिये है कि शुष्क दिवस में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो, यह सुनिश्चित करें तथा इसकी सतत् निगरानी की जाये।

मैहर जिले में गांधी जयंती 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी रानी बाटड द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 को (एक दिवस) शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जारी आदेशानुसार मैहर जिले में शुष्क दिवस की घोषित अवधि में जिले की समस्त कंपोजिट देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, होटल बार (एफएल-3) पूर्णतः बंद रखी जायेंगी। मदिरा दुकानों पर बिक्री पूर्णतः निषेध रहेगी एवं संपूर्ण जिले में मदिरा का परिवहन निषिद्ध रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने निर्देश दिये है कि शुष्क दिवस में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो, यह सुनिश्चित करें तथा इसकी सतत् निगरानी की जाये।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ वंदे-मातरम गायन

अक्टूबर माह के प्रथम कार्य दिवस मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान ’’जन गण मन’’ का सामूहिक गायन करने के उपरांत कार्यालयीन काम-काज की शुरूआत की गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगडे सहित विभागीय अधिकारी तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इसी प्रकार मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में 1 अक्टूबर को कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़ की उपस्थिति में प्रत्येक माह की पहली तारीख को कार्यालय कार्य प्रारंभ करने के पूर्व राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम का सामूहिक गायन करने के उपरांत कार्यालयीन काम-काज की शुरूआत की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 50वां उस्‍ताद अलाउद्दीन खां समारोह 8 से 10 अक्‍टूबर को मैहर में, प्रदेश व देश के लब्‍धप्रतिष्ठित कलाकार अर्पित करेंगे स्‍वरांजलि

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा उस्‍ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *