Thursday , October 17 2024
Breaking News

MP: बैतूल जिले के महाराष्ट्र से सटे हिस्सों में भूकंप का कंपन, भैंसदेही, बैतूल, आमला में भी जमीन कांपी

  1. तीन से चार सेकंड का कंपन महसूस किया गया
  2. घबराकर लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए
  3. किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं

बैतूल। जिले के महाराष्ट्र की सीमा से सटे क्षेत्रों में सोमवार दोपहर 1.37 बजे लोगों ने भूकंप का कंपन महसूस किया। तीन से चार सेकंड के कंपन से लोग भयभीत हो गए। कुछ देर बाद यह जानकारी लगी कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है।

इसी वजह से बैतूल जिले के भैंसदेही, बैतूल, आमला समेत अन्य क्षेत्रों में भी लोगों ने कंपन महसूस किया। महाराष्ट्र के राज्य आपदा प्रबंधन ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप दोपहर 1:37 बजे आने की जानकारी सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर भी दी है।

भैंसदेही के एसडीएम शैलेंद्र हनोतिया ने बताया है कि करीब तीन से चार सेकंड का कंपन महसूस किया गया है।बैतूल जिले के दामजीपुरा से युनूस खान ने बताया कि सोमवार को दोपहर में भीमपुर और आसपास के क्षेत्र में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए।

कुनखेड़ी निवासी पंडरी बाबूजी ने बताया कि उन्होंने लगभग 1.37 बजे के लगभग धरती में कंपन महसूस किया। आस-पास के लोग कंपन से दहशत में आकर घर से बाहर आ गए थे।

भैंसदेही निवासी अलकेश चौहान ने बताया कि उन्होंने लगभग 1.37 बजे के लगभग धरती में कंपन महसूस किया। आस-पास के लोग कंपन से दहशत में आकर घर से बाहर आ गए थे।

बैतूल बाजार निवासी मोनू वर्मा ने बताया कि भूकंप के झटके बैतूलबाजार क्षेत्र में भी महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा इंटरनेट मीडिया माध्यम एक्स पर सोमवार को दोपहर 1.37 बजे महाराष्ट्र के अमरावती में 4.2 तीव्रता का भूकंप आने की जानकारी दी है।

About rishi pandit

Check Also

पूर्व स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा व कांग्रेस नेता समेत तीन लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला

मुरैना जौरा कस्बे की एमएस रोड पर पूर्व स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा व कांग्रेस नेता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *