Thursday , October 17 2024
Breaking News

MP: कच्छ की फैक्ट्री में गैस रिसाव से पांच की मौत, ग्वालियर-चंबल के तीन युवक भी शामिल

  1. कांडला में जहरीली गैस से पांच कर्मचारियों की मौत
  2. टैंक की सफाई के दौरान गैस रिसाव से हुआ हादसा
  3. हादसे में मरने वाले ग्वालियर चंबल के तीन युवक भी

ग्वालियर।  गुजरात के कच्छ जिले में स्थित कांडला में एग्रो प्लांट में जहरीली गैस की चपेट में आए पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। इनमें फैक्ट्री में कार्यरत ग्वालियर चंबल अंचल के तीन युवक भी थे। मध्य प्रदेश सरकार के ओएसडी महेशचंद्र चौधरी के निगरानी में तीनों के शव उनके गृहनगर भिंड, दतिया व शिवपुरी भेजे गए हैं।

फैक्ट्री में कम करते थे भिंड और दतिया के युवक

हादसा उस समय हुआ जब फैक्ट्री में कर्मचारी केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे। हादसे में मरने वालों में भिंड के आलमपुर निवासी अमजद खान हैं। अमजद का छोटा भाई शरीफ खान भी गुजरात में नौकरी करता है। अमजद की शादी तीन साल पहले हुई थी। एक महीने पहले ही बेटी हुई है।

वहीं, दूसरा मृतक दतिया जिले की भांडेर तहसील स्थित गांव मुरिया सलेतरा के सिद्धार्थ तिवारी फैक्ट्री में पांच साल से कार्यरत था। सिद्धार्थ तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा और अविवाहित था। तीसरे मृतक की पहचान शिवपुरी जिले के गांव गंगौरा निवासी अशीष गुप्ता के रूप में हुई है। आशीष कच्छ में सात साल से काम कर रहा था।

ऐसे हुआ हादसा

एग्रोटेक प्लांट में खाद्य तेल, बायोडीजल, रिफाइंड पाम, सोयाबीन तेल और वनस्पति घी का उत्पादन होता है। घटना बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे हुई। दुर्घटना के समय कर्मचारी अपशिष्ट उपचार संयंत्र की सफाई कर रहे थे। एक कर्मचारी कीचड़ निकालने के लिए टैंक में घुसा और बेहोश हो गया। जब दो अन्य कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़े, तो वे भी बेहोश हो गए। दो और कर्मचारी भी उसके पीछे चले गए और सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

About rishi pandit

Check Also

MP: सीएम हेल्पलाइन में 3.39 लाख शिकायतें लंबित, शिकायतकर्ताओं से करेंगे बात मुख्‍यमंत्री

प्रदेश की जनता में लोकप्रिय है यह योजनालोगों की शिकायतों का होता है निराकरणइस बार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *