सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय आईटीआई सतना एवं जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिये सतना एवं मैहर जिले की समस्त शासकीय आईटीआई संस्थाओं में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक सतना एवं मैहर जिले की शासकीय आईटीआई संस्थाओं में अलग-अलग तिथियों में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस सिंगरौली में सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर पद के लिये योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 24 सितंबर को शासकीय आईटीआई बिरसिंहपुर, 25 सितंबर को जिला रोजगार कार्यालय सतना, 26 सितंबर को शासकीय आईटीआई उचेहरा, 27 सितंबर को शासकीय आईटीआई नागौद, 30 सितंबर को शासकीय आईटीआई रामनगर, 1 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई अमरपाटन, 3 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई मैहर, 4 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई सतना में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आयु 19 से 40 वर्ष आयुवर्ग तथा 10वीं पास/फेल, 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार आवेदक अपने मूल रिकार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए अनूप सिंह बैस मो. 7470803157 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि यंत्रों के अनुदान हेतु आवेदन 29 सितंबर तक
कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन पत्र 29 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्राप्त आवेदनों पर 30 सितंबर 2024 को लाटरी संपादित की जायेगी। सहायक कृषि यंत्री एचपी गौतम ने बताया कि आवेदन के साथ किसान को डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर जमा करना होगा। कृषि यंत्र रीपर कम वाइंडर ट्रेक्टर चलित लक्ष्य 9, रीपर वाइंडर स्वचलित लक्ष्य 14, वीपर (ट्रेक्टर चलित/स्वचलित) लक्ष्य 10, रोटोकल्टीवेटर का लक्ष्य 16, मल्टीक्राप थ्रेसर/ एक्सियल फलो पैडी थ्रेसर लक्ष्य 14, थ्रेसर/मल्चर लक्ष्य 7 एवं धरोहर राशि 5 हजार रूपये तथा विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर चलित) का लक्ष्य 16 एवं धरोहर राशि 2 हजार रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा करना होगा। इसी प्रकार मांग अनुसार कृषि यंत्र न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पी सीडर/सुपर सीडर, हेरेक/स्ट्रारेक, बेलर एवं हाइड्रालिक प्रेस स्ट्रा बेलर (ट्रेक्टर चलित) की धरोहर राशि 5 हजार रूपये की राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा करना होगा। कृषक को स्वयं के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम बनवाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9926920636 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मैहर न्यास मण्डल की बैठक 26 सितंबर को
सतना जिले से पृथक नवीन जिला मैहर गठन किये जाने के फलस्वरूप जिला खनिज प्रतिष्ठान नियम 2016 के तहत जिला खनिज प्रतिष्ठान मैहर के न्यास मण्डल एवं कार्यपालिक समिति के गठन हेतु जिला खनिज प्रतिष्ठान मैहर के न्यास मण्डल की प्रथम बैठक 26 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में कलेक्टर एवं अध्यक्ष न्यास मण्डल रानी बाटड की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक में अपने विभागीय प्रस्ताव के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।
नागरिकों की सुविधा के लिए अधोसंरचनाओं में किया जा रहा है निरंतर और सुनियोजित विस्तारः उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
विंध्य क्षेत्र के वृहद सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा क्षेत्र का विकास तीव्र गति से हो रहा है, जिससे अधोसंरचनाओं पर दबाव बढ़ रहा है। नागरिकों की सुविधा के लिए अधोसंरचनाओं में निरंतर और सुनियोजित विस्तार किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मंत्रालय में विंध्य क्षेत्र में एमपीआरडीसी के वृहद सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर समय सीमा में पूर्ण करें।
रीवा बायपास फोर-लेन मार्ग निर्माण कार्य नवम्बर से होगा प्रारंभ
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा बायपास फोर-लेन, सीधी-सिंगरौली फोर-लेन, शहडोल-उमरिया टू-लेन, और रीवा-ब्यौहारी-टेटका मोड़-शहडोल मार्ग की प्रगति की वृहद समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कार्य संचालन के लिए आवश्यक स्वीकृतियों और अनुमतियों की कार्रवाई शीघ्रता से पूरी की जाए। बताया गया कि रीवा बायपास फोर-लेन मार्ग के लिए आरओडब्ल्यू (राइट ऑफ वे) की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और नवम्बर माह में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सीधी-सिंगरौली मार्ग में निर्माणाधीन गोपद पुल को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। रीवा-ब्यौहारी मार्ग के 18 किमी खंड में वन विभाग की स्वीकृति लंबित है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि संबंधित विभागीय अधिकारी वन विभाग की सक्षम स्वीकृति के लिए समस्त औपचारिकताएं प्राथमिकता से पूर्ण करायें। बैठक में एमडी एमपीआरडीसी श्री अविनाश लवानिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।