सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत गुरुवार को विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी की उपस्थिति में एनजीओ, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका मैहर के सफाई कर्मचारियों द्वारा मां शारदा मंदिर रोड में नगर पालिका से लेकर बड़ा अखाड़ा गेट तक सफाई अभियान चलाया गया। कलेक्टर रानी बाटड ने नवरात्रि मेले की तैयारियों के दृष्टिगत अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान गंदगी फैलाने पर दुकानदारों, होटल संचालक के खिलाफ नगर पालिका द्वारा पांच सौ रुपए की चालानी कार्यवाही भी की गई। डस्टबिन भी देकर अपील की गई कि सभी नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों के बाहर डस्टबिन जरूर रखे एवं अधिक से अधिक डस्टबिन का उपयोग करें। ताकि प्रतिष्ठानों के बाहर सड़क पर भी सफाई व्यवस्था बनी रहे। साथ ही होटल संचालक को फुटपाथ पर वाहन खड़ा ना करने की अपील की गई। इस मौके पर एसडीएम विकास सिंह, सीएमओ लालजी ताम्रकार, सीडीपीओ विद्याचरण तिवारी, संतोष सोनी एवं पार्षदगण मौजूद रहे।
अब कूची गांव बना चंदनगढ और कुडिया का नाम कर्णपुर
रघुराजनगर तहसील के ग्राम कूची को चंदनगढ़ तथा रामपुर बघेलान तहसील अंतर्गत कुडिया गांव को अब कर्णपुर के नाम से जाना जायेगा। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने राज्य शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आदेश जारी कर दिए हैं।
अलाउद्दीन खान संगीत समारोह संबंधी बैठक आज
मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का तीन दिवसीय आयोजन 8 से 10 अक्टूबर 2024 तक प्रस्तावित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर मेहर रानी वाटड की अध्यक्षता में स्थानीय समिति की समीक्षा बैठक 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मैहर में आयोजित की गई है। स्थानीय समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होकर अपने प्रस्ताव एवं सुझाव प्रेषित करने का आग्रह किया गया है।
पोषण मेला-व्यंजन प्रतियोगिता आज
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 से 30 सितंबर तक पूरे जिले में पोषण माह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 20 सितंबर को जिला स्तरीय पोषण मेला-व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई सतना के कार्यालय धवारा सतना में किया जा रहा है। इस अवसर पर दोपहर 3 बजे इन्फ्लुएंसर कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी।