सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में आयोजित विद्युत समस्या निवारण शिविर में विद्युत से संबंधित समस्याओं से अवगत हुई। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने समस्याओं का निराकरण के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने कहा कि आगामी समय में इसी तरह विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जायेगा ताकि समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाये।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
सीईओ जिला पंचायत ने ली अंतर्विभागीय बैठक
स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे प्रदेश में 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम मनाया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ ही पखवाडे में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत सतना सुश्री संजना जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को संपन्न अंतर्विभागीय समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर कार्यपालन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अश्विनी जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, जिला परियोजना अधिकारी आजीविका मिशन अंजुला झा, खेल अधिकारी एसपी तिवारी, सीईओ जनपद प्रीतपाल बागरी, सुलभ पुषाम भी उपस्थित थे।
अंतर्विभागीय बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के 3 मुख्य स्तम्भ होंगे। जिनमें स्वच्छता की भागीदारी के अंतर्गत जागरूकता बढाने, शपथ प्रतियोगितायें, वाक थान, वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों के माध्यम से जनभागीदारी को बढावा देकर नागरिकों, समुदाय और संगठनों का जुडाव हासिल किया जायेगा। श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता के अंतर्गत लोगों के साथ श्रमदान कर मेगा, सफाई अभियान का संचालन सडकों, रेल्वे स्टेशन, जल निकाय, सामुदायिक परिसम्पत्तियों में पडे खुले कचरे के ढेरों पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा और लक्षित इकाईयों के साथ स्वच्छ बनाने का कार्य किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम को सौदर्यीकरण वृक्षारोपण कचरा से कला आदि गतिविधियों से स्वच्छ सुंदर बनाया जायेगा। तीसरे घटक के रूप में स्वच्छता और सफाई कार्य में संलग्न सफाई मित्र के सुरक्षा शिविर लगाये जायेंगे। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को नगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ स्चच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। स्वच्छता के लिए ब्लैक स्पाट का चिन्हांकन लोगों की जानकारी के आधार पर किया गया है। अभियान के दौरान उस ब्लैक स्पाट को साफ, स्वच्छ करने के प्रयास किये जायेंगे।
सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गीला और सूखा कचरा संग्रहण के लिए साईकिल रिक्शा अथवा अन्य प्रबंध भी किये जा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में डब्ल्यूएसपी, शोकपिट नाडेप की संरचनाओं को कचरे से खाली कराये। विद्यालयों और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता रन, प्लगरन एवं चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता और कार्य शालायें भी आयोजित की जाये। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दीवार और सेल्फी भी बनाई जा सकती है। अभियान को स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाये। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अभियान से जोडा जाये। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सफाई मित्रों के हेल्थ चेकअप कैंप भी आयोजित किये जाये। इस दौरान लोगों में स्वच्छता को आदत के रूप में शामिल करने के प्रयास किये जाये। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान में सबसे अच्छा कार्य करने वाले ग्राम पंचायत को पुरूस्कृत भी किया जायेगा।
नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी 14 सितंबर को सतना आयेंगी
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी 13 सितंबर को सुषमा स्वराज भवन नईदिल्ली में भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 के कार्यक्रम में शामिल होंगी। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी 13 सितंबर को आनंद विहार एक्सप्रेस से रात्रि 10 बजे नईदिल्ली से प्रस्थान कर 14 सितंबर को रीवा एक्सप्रेस द्वारा प्रातः 9ः30 बजे सतना पहुंचेंगी।