Friday , July 5 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रदेश के किसानों के खाते में 1870 करोड़ रुपए करेंगे अंतरित

60 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खाते में डालेंगे 10-10 हजार

जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर देखा जायेगा सीधा प्रसारण

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 23 मार्च को मिंटो हॉल भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेशभर के 17 लाख किसानों के खाते में 340 करोड़ और लगभग 30 लाख किसानों को फसल राहत राशि की द्वितीय किश्त 1530 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। इसी मौके पर मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के 60 हजार हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए की ऋण राशि भी वितरित करेंगे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

वेबलिंक और डीडी एमपी के चैनल पर प्रत्येक जिले के जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और ग्राम पंचायत स्तर पर देखा जाएगा। जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी। स्थानीय स्तर के कार्यक्रम 23 मार्च को दोपहर एक बजे से 2 बजे तक संपन्न किए जाएंगे तथा दोपहर 2 बजे से मुख्यमंत्री श्री चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वेबकास्ट लिंक से जुड़ेंगे। कोविड-19 के परिपे्रक्ष्य में मास्क, सैनेटाइजर, थमार्मीटर की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर की जाएगी। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सीईओ जिला पंचायत, जनपद पंचायत, उप संचालक कृषि और समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित किया है कि जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों में प्रोजेक्टर, बड़ी स्क्रीन और पंचायत स्तर पर टेलीविजन के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाए।

जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 25 मार्च को

अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में गठित जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 25 मार्च को दोपहर एक बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर

रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष, कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से भारत में शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की 90वीं पुण्यतिथि पर 23 मार्च को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ अरूण त्रिवेदी ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं, रेडक्रास के समस्त आजीवन सदस्यों, वालेन्टियर्स यूथ रेडक्रास (युवक रेडक्रास इकाई कॉलेज स्तर) से रक्तदान करने की अपील की है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *