सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश के 800 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 5 सितंबर को एक साथ जरावस्था जन्य स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी सतना डॉ. नरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि सतना और मैहर जिले के संचालित 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) क्षेत्र में जरावस्था जन्य स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 5 सितंबर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में उम्र के हिसाब से होने वाली तकलीफ, रोग के साथ ही वृद्ध जनों की देखभाल एवं उनकी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य जागरूकता लाई जाएगी। इसी प्रकार उनके स्वास्थ्यगत मूल्यांकन करते हुए चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा। इसके अनुसार सतना और मैहर जिले के जिन 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शिविर लगाए जाएंगे। उनमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रतापपुर, हाटी, रामस्थान, मढई नागौद, पहाड़ी त्यौधरी, बकिया, करसरा, रहिकवारा, रिछुल, अमदरी, चोरमारी, बरहना, अहिरगांव, भटनवारा, दुरेहा, सतना, चोरहटा, मैहर, बड़ा इटमा, पकरिया, गोरा, खजूरी ताल, खरवाही, कठहा, धनवाही, खरमसेडा, रामगढ़, मिरगौती और नादान आरोग्य मंदिर के नाम शामिल हैं।
पार्षद पद के उप निर्वाचन हेतु रेण्डमाइजेशन संपन्न
जिले की नगर पालिका परिषद मैहर में पार्षद पद के उप निर्वाचन हेतु मंगलवार को मैहर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह की उपस्थित में मैहर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-2 के लिए रेण्डमाइजेशन का कार्य संपन्न कराया गया। इस मौके पर वीरेंद्र गौतम, रामलाल रावत, राखी अग्रवाल, दयाराम शुक्ला, उपेंद्र चौरसिया, रजनीश गौतम, दमड़ी प्रसाद चौधरी, नरेश कुमार चौधरी, दीप कुमार बुनकर उपस्थित रहे।
पीएम जनमन योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन
भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा निर्देशानुसार पीएम जनमन योजना में 23 अगस्त से 10 सितम्बर 2024 तक मैहर जिले के ग्राम बैहार ग्राम पंचायत सेमरा विकासखण्ड मैहर एवं ग्राम सेहरूआ नम्बर-2 ग्राम पंचायत सिलपरी विकासखण्ड अमरपाटन में चिन्हित बैगा (पीवीटीजी) ग्रामों में विशेष शिविर लगाये जाकर प्रधानमंत्री जनमन कार्यकम (जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) अंतर्गत कियान्वयन की जा रही योजनाओं की जानकारी से पीवीटीजी समुदाय को जागरूक/अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये हैं।
जनजातीय कार्य विभाग मैहर द्वारा क्रियान्वयन की जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं का समस्त ग्रामों में शत प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौपे गये हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं की चिन्हित पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजनाओं का शत-प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिये निर्देशित किया गया हैं। जिसमें 4 सितंबर को किसान क्रेडिट कार्ड, 5 सितंबर को पीएम उज्जवला योजना, 6 सितंबर को सुकन्या समृद्धि योजना एवं पीएम मातृ वंदना योजना तथा लाडली लक्ष्मी योजना, 7 सितंबर को विद्युत कनेक्शन एवं सौर ऊर्जा एवं जल जीवन मिशन, 8 सितंबर को प्रौढ शिक्षा, 9 सितंबर को रोजगार तथा 10 सितंबर को पीएम जनधन योजना के विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे।
4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
म.प्र. राजस्व विभाग के संशोधित प्रावधानानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर (ग्रामीण) राहुल सिलाडिया द्वारा तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार निवासी हनुमान नगर नईबस्ती श्रीमती रीता गुप्ता की पुत्री की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।