
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार की जनसुनवाई में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगडे एवं एसडीएम राहुल सिलाडिया ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में 84 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।
मैहर जिले में 56 आवेदनों पर हुई सुनवाई

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 56 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम मैहर विकास सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बांगरे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदक महेंद्र सिंह पिता छोटेलाल सिंह ग्राम सोनवारी ने बताया कि धान बिक्री केंद्र बंशीपुर तनाजा में अमन इंटरप्राइजेज में 30 दिसंबर 2022 को 183 क्विंटल 60 किलोग्राम कीमत 3 लाख 74 हजार 544 रुपए की धान बिक्री की गई थी। जिसका कई महीने तक भुगतान नहीं किया गया। इस दौरान उन्होंने कई बार शिकायत करने के बाद 1 लाख 50 हजार सिक्योरिटी राशि दे दी गई। बाकी का भुगतान नही किया जा रहा है। इसी प्रकार सावित्री बाई कोल पत्नी बेड़ीलाल कोल निवासी ग्राम देवरी ने बताया कि आराजी नम्बर 69/1/1 रकवा 0.335 हेक्टेयर मेरे नाम पर दर्ज है। इसी आराजी पर मुझे पीएम सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हूं। वर्तमान में मैं भूमि केवाईसी करने गई तो मुझे पता चला कि मेरी जानकारी के बगैर मेरी जमीन किसी के नाम पर दर्ज है। जिसमें विक्रेता सुमित्रा कोल और क्रेता शोभा कोल है। इस विषय में क्रेता शोभा कोल से पूछने पर किसी दीपक लालवानी का नाम बताया गया। नत्थू सेन पिता दयाराम सेन निवासी ग्राम मगरौरा ने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा घरेलू कलेक्शन का प्रति माह का बिल 100 से 150 तक आता था। जो कि अभी तक बिजली बिल का भुगतान किया जा चुका है। मई 2024 में विद्युत विभाग द्वारा अचानक 35 हजार 139 रूपये का बिल दिया गया है जो कि बहुत ज्यादा है। सभी आवेदनों के आधार पर कलेक्टर जनसुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी आज सतना आयेंगी
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी 4 सितंबर को भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा प्रातः 6ः30 बजे सतना पहुंचेंगी।