Thursday , September 19 2024
Breaking News

Satna: रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्लेसमेंट ड्राइव आज


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय आईटीआई सतना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि 2 सितम्बर को प्रातः 10 बजे प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन शासकीय आईटीआई में किया जा रहा है। जिसमें हीरो मोटो कार्पो लिमिटेड राजस्थान कंपनी शामिल होंगी। इस दौरान शैक्षणिक योग्यता में 10वी, 12वीं, तथा आईटीआई से (एनसीवीटी एवं एससीवीटी) फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मोटर, मैकेनिक व्हीकल, कोपा में वर्ष 2021 से 2023 उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष 2024 की परीक्षा में शामिल पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष तथा हाइट 5 फीट एवं वजन 45 किलोग्राम होना निर्धारित है। आवेदक को अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट साइज के फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है।

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों की प्रवेश परीक्षा 2 से 6 सितंबर तक

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा प्रदेश के महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2 सितंबर से 6 सितंबर तक सतना जिले के एक परीक्षा केन्द्र मां मीरा कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल वैष्णो देवी मंदिर डाली बाबा डेलौरा सतना में आयोजित होगी। आनलाईन परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग का समय प्रथम पाली में 7 से 8 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक नियत किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। उन्होंने परीक्षा के लिए अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे को सहायक समन्वयक, एसडीएम नीरज खरे को प्रशासनिक आब्जर्वर, महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी को सुरक्षा समन्वयक तथा प्राध्यापक गेहचन्द पटेल और ई-दक्ष के सतीश पाण्डेय को आब्जर्वर बनाया है। कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक एफ-17 में कन्ट्रोल रूम बनाकर प्रातः 10 बजे से कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विदाई के दौरान भावुक हुए भक्त, लगाया जयकारा, गणपति बप्पा मोरया..अगले बरस तू जल्दी आ…

पंडालों से जलाशयों तक गूंजते रहे विघ्नहर्ता के जयकारे सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गणपति बप्पा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *