सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शनिवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल चित्रकूट पहुंचकर सोमवती अमावस्या मेले की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सोमवती अमावस्या मेले में अत्यधिक संख्या में श्रृद्धालुओ की पंहुचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मेले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान चित्रकूट के घाटों, कामतानाथ मंदिर, परिक्रमा स्थल सहित विभिन्न प्रमुखों चौराहों, आवागमन के मार्गों और स्थानों का भ्रमण करते हुये अधिकारियों से मेले की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने साधू-संतों एवं स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ सुरक्षा के कड़े प्रबंध और व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सहित मेले की ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने चित्रकूट समग्र विकास योजना को लेकर विभिन्न स्थलों का जायजा लिया।
प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह दो दिवसीय प्रवास पर आज मैहर आयेंगी
प्रदेश की पंचायत और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह रविवार 1 सितंबर को सायं 4.30 बजे सडक मार्ग से मैहर पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लेंगी। तत्पश्चात सायं 6 बजे जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के उपरांत सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंह 2 सितंबर को दूसरे दिन प्रातः 11 बजे उदयपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रभारी मंत्री का दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। तदुपरांत सायं 4 बजे झुकेही सभागंज में गौशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह मैहर से रात्रि 9.20 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
नेशनल लोक अदालत की बैठक संपन्न
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को नेशनल लोक अदालत की बैठक ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई। बैठक में विशेष न्यायाधीश प्रशांत कुमार निगम द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों से अपील की कि 14 सितम्बर 2024 का आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत मे अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने समस्त मजिस्ट्रेट गण को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा 138 N-I-Act के अधिक से अधिक प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर राजीनामा करने के प्रयास करें। बैठक में विशेष न्यायाधीश प्रशांत कुमार निगम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती पावस श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अनीता खजुरिया तथा समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला मुख्यालय सतना के उपस्थित रहे।