सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय आईटीआई सतना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि 2 सितम्बर को प्रातः 10 बजे प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन शासकीय आईटीआई में किया जा रहा है। जिसमें हीरो मोटो कार्पो लिमिटेड राजस्थान कंपनी शामिल होंगी। इस दौरान शैक्षणिक योग्यता में 10वी, 12वीं, तथा आईटीआई से (एनसीवीटी एवं एससीवीटी) फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मोटर, मैकेनिक व्हीकल, कोपा में वर्ष 2021 से 2023 उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष 2024 की परीक्षा में शामिल पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष तथा हाइट 5 फीट एवं वजन 45 होना आवश्यक है। निर्धारित की गई है। आवेदक को अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट साइज के फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है।
ग्राम बैहार में आज पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा लगाया जायेगा शिविर
भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा पीएम जनमन योजना में 23 अगस्त से 1 सितम्बर 2024 तक मैहर जिले के ग्राम बैहार ग्राम पंचायत सेमरा विकासखण्ड मैहर एवं ग्राम सेहरूआ नम्बर-2 ग्राम पंचायत सिलपरी विकासखण्ड अमरपाटन में चिन्हित बैगा (पीवीटीजी) ग्रामों में विशेष शिविर लगाये जाकर प्रधानमंत्री जनमन कार्यकम (जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) अंतर्गत कियान्वयन की जा रही योजनाओं की जानकारी से पीवीटीजी समुदाय को जागरूक/अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये हैं।
जनजातीय कार्य विभाग मैहर द्वारा क्रियान्वयन की जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं का समस्त ग्रामों में शत प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौपे गये हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं की चिन्हित पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजनाओं का शत-प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिये निर्देशित किया गया हैं। जिसमें 31 अगस्त को पशुपालन एवं डेयरी तथा 1 सितंबर 2024 को समग्र शिक्षा के विशेष शिविर आयोजित किये गये है।
कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के परिपालन में ग्राम पंचायत मझगवां में अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा स्वतः न हटाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा 31 अगस्त 2024 को कब्जा हटाये जाने के आदेश दिये गये है। कब्जा हटाने की कार्यवाही शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर द्वारा 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई हैं। इनमें कोठी के प्रभारी नायब तहसीलदार कमलेश सिंह भदौरिया, सतना के प्रभारी तहसीलदार सौरभ मिश्रा, मझगवां के तहसीलदार जीतेन्द्र तिवारी, चित्रकूट के नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, बिरसिंहपुर के प्रभारी नायब तहसीलदार परमसुख बंसल तथा जैतवारा के प्रभारी नायब तहसीलदार परमानंद तिवारी को शामिल किया गया है। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 31 अगस्त को कार्यवाही स्थल पर पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मझगवां जितेन्द्र कुमार वर्मा से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे।
अगस्त माह की खाद्यान्न आज ही प्राप्त करें हितग्राही
जिला आपूर्ति अधिकारी एलआर जांगडे ने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत सतना जिले के समस्त पात्र हितग्राहियो को माह अगस्त 2024 के राशन वितरण की अन्तिम तारीख 31 अगस्त 2024 है। शासन के आदेशानुसार हितग्राहियों को अगस्त माह की खाद्यान्न सामग्री 31 अगस्त 2024 तक प्राप्त करना आवश्यक है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत संचालित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के सुचारू कियान्वयन और पात्र हितग्राहियो को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्तमान माह में ही खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये। जिले के समस्त पात्र हितग्राहियो को 31 अगस्त 2024 तक वर्तमान अगस्त माह का खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।
आगामी माह में भी खाद्यान्न का वितरण संबंधित माह की 1 से 30 तारीख की अवधि में पूर्ण किया जायेगा। समस्त पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियो से पात्रता अनुसार अगस्त 2024 माह का खाद्यान्न आगामी 31 अगस्त 2024 तक उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर प्राप्त करना अनिवार्य है। शासन के निर्देशानुसार आगामी सितम्बर 2024 माह में अगस्त 2024 माह के खाद्यान्न की पात्रता या राशन वितरण नहीं होगा। इसी तरह अब हितग्राहियो को वर्तमान माह की किसी भी तिथि पर खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करना आवश्यक है।